scriptकार पर लगा था भाजपा का निशान, करते थे अवैध तम्बाकू का धंधा | police arrested smuggler in jaunpur | Patrika News

कार पर लगा था भाजपा का निशान, करते थे अवैध तम्बाकू का धंधा

locationजौनपुरPublished: Mar 24, 2020 07:16:40 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का मामला- कारखाने पर प्रशासन का छापा, 25 किलो की 200 बोरियां जब्त

कार पर लगा था भाजपा का निशान, करते थे अवैध तम्बाकू का धंधा

कार पर लगा था भाजपा का निशान, करते थे अवैध तम्बाकू का धंधा

जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित खण्डहरनुमा कारखाने में सोमवार को प्रशासन ने छापा मारा तो दंग रह गया। वहां से बड़ी मात्रा में मिलावटी तम्बाखू बरामद हुआ। एक बोलेरो भी मिली जिस से माल सप्लाई होता था। इसपर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का निशान बना था। गाड़ी के पीछे शीशे पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष लिखा पाया गया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीआरओ, सीटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सुशील कुमार, एसओ लाइन बाजार की टीम का कारखाने पहुंची। छापा मारा तो बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। वहां पच्चीस-पच्चीस किलो की दो सौ बोरी काले व सफेद रंग की पालीथीन बरामद हुई जिसमें मिलावटी तंबाकू भरा हुआ था। उनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। ये भी आशंका जताई जा रही है कि तंबाकू में तेंदू पत्ता का चूरा, वजन बढ़ाने के लिए मिट्टी भी मिलाई गई है। कारखाने में तंबाकू बनाने के लिए दो बड़े गड्ढे भी देखे गये। सूचना पर पहुँचे नगरपालिका ईओ आरके प्रसाद ने पॉलीथिन जब्त करते हुए पचास हजार का जुर्माना लगाया। मौके से पकड़े गए रुस्तम अली ने बताया कि उसके पास तंबाकू बनाने का लाइसेंस मंडी परिषद से बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो