scriptपुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, कार से बरामद हुआ 15 लाख रूपया | police recovered 15 lakh rupees from a car in jaunpur | Patrika News

पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, कार से बरामद हुआ 15 लाख रूपया

locationजौनपुरPublished: Mar 19, 2019 08:31:36 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

आचार संहिता लागू होने के बाद जौनपुर में पहली बार पकड़ाया इतना कैश

up news

पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, कार से बरामद हुआ 15 लाख रूपया

जौनपुर. चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक कार से मंगलवार को 15 लाख रुपये बरामद हुए। कार सवार ने खुद को बैंककर्मी बताया लेकिन संबंधित दस्तावेज नहीं दिख सका। इसके बाद बरामद रुपये आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया।
एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में बजरंगनगर चौकी के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह और चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता वाहनों की पड़ताल कर ही रहे थे कि एक कार संदिग्ध दिखाई पड़ी। चेकिंग की गई तो कार से 15 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान कार सवार ने स्वयं को मेहनाजपुर स्थित इलाहाबाद बैंक का कर्मी बताया।
बरामद 15 लाख रुपये से सम्बंधित कागज न दिखा पाने की स्थिती में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। फिर विशेष गठित टीम, उड़न दस्ता और इनकम टैक्स के हवाले कर दिया गया। कथित बैंक कर्मी से इस मामले अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है। बताते चलें कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद जनपद में इतनी बड़ी रकम पहली बार पकड़ी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो