scriptखुलासा: चार जिले के नौ शातिर लूटेरों ने एक करोड़ की लूटकांड को दिया था अंजाम, दो गिरफ्तार | police reveling one carore robbery from jwellery shop in jaunpur | Patrika News

खुलासा: चार जिले के नौ शातिर लूटेरों ने एक करोड़ की लूटकांड को दिया था अंजाम, दो गिरफ्तार

locationजौनपुरPublished: Nov 15, 2019 08:24:36 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी, लूट का माल बरामद, बाकी लुटेरों की चल रही तलाश

robbery looted case

शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी, लूट का माल बरामद, बाकी लुटेरों की चल रही तलाश

जौनपुर. थाना लाईन बाजार क्षेत्र के सिविल लाईन रोड स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीते 31अक्तूबर को हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। शुक्रवार को आज़मगढ़ और प्रतापगढ़ के दो आरोपियों को कुद्दुपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में जिले की आधा दर्जन टीम लगी हुई थी ।
पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के लिए 15 दिन ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा था। पूरे गैंग ने मिलकर ज़िले की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया। इसमें मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह, शिवम सिंह, मुफ्तीगंज निवासी विनय सिंह, प्रतापगढ़ निवासी तपन मिश्र, गाजीपुर खानपुर निवासी रिषभ सिंह, चंदौली बलुआ निवासी हरिओम सिंह, केराकत निवासी अजय सिंह, बृजेन्द्र सिंह प्रिन्स इस लूट कांड में शामिल थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है । बतादें कि इस लूटकांड में शामिल विनय सिंह पूर्व में ब्लाक प्रमुख भी रह चुके हैं।
ये है पूरा मामला

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड पर एसपी दफ्तर के ठीक पीछे सुरेश कुमार सेठ का श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। रात करीब नौ बजे दुकान पर कुछ ग्राहक मौजूद थे। दुकानदार उनको जेवरात दिखा रहे थे। तभी हेलमेट लगाए और हाथों में तमंचा लिए 6 युवक धड़धड़ाते हुए अंदर घुस गए। वहां मौजूद लोगों को पिस्टल की नोक पर लेकर लूटपाट शुरू कर दी। करीब एक मिनट में बदमाशों ने पूरा शोरूम साफ कर दिया।
वहां मौजूद एक-एक ज़ेवर अपने साथ ले गए बैग में भर लिया था। इस दौरान दुकान मालिक ने विरोध भी किया लेकिन उनके सिर में पिस्टल की मुठिए से मार कर लहूलुहान कर दिया गया। हालांकि डकैती की एक-एक गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड होती रही। अपने काम को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बाहर निकले। बाहर लोगों की भीड़ देखी तो वहां फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही सड़क पर भगदड़ मच गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो