scriptसीएम योगी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, समाजवादी पार्टी के इस नेता पर लगा रासुका | samajwadi party leader detained rasuka in bharathi case | Patrika News
जौनपुर

सीएम योगी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, समाजवादी पार्टी के इस नेता पर लगा रासुका

– समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा, भदेठी आगजनी की हो निष्पक्ष जांच- सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 60 लोगों को हुई थी गिरफ्तारी- नौ जून को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव की दलित बस्ती में हुई थी आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट

जौनपुरJul 11, 2020 / 01:47 pm

Hariom Dwivedi

सीएम योगी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, समाजवादी पार्टी के इस नेता पर लगा रासुका

सीएम योगी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, समाजवादी पार्टी के इस नेता पर लगा रासुका

जौनपुर. समाजवादी पार्टी के नेता जावेद सिद्दीकी पर रासुका लगा दिया गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदेठी आगजनी कांड के आरोपित सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई थी। सपा के शीर्ष नेतृत्व ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
नौ जून को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मामूली से विवाद के बाद दलित बस्ती में आगजनी, फायरिंग, तोड़फोड़ व मारपीट हुई थी। आरोप है कि मनबढ़ों ने लोगों की पिटाई करने के बाद उनके घरों में आग लगा दी और फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस आगजनी में कई परिवार बेघर हो गए थे। मामल में सपा नेता जावेद सिद्दीकी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उनके समेत 60 से अधिक लोगों को उसी समय गिरफ्तार किया गया था। कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई थी, इसमें जावेद सिद्दीकी का नाम भी शामिल था। घटना की जानकारी होने के बाद ही सीएम ने रासुका लगाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गिरफ्तारी के बाद से ही सपा नेता जेल में बंद हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
सपाइयों ने कहा- राजनीतिक रंग
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सपा नेता पर रासुका तामिला करा दिया। रासुका लगने की खबर लगते ही सपा खेमे में हलचल मच गई। एक सुर में सभी ने मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने का आरोप लगाया।
सीएम योगी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, समाजवादी पार्टी के इस नेता पर लगा रासुका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो