scriptजौनपुर में रोडवेज बस और पिकअप में टक्कर, सात की मौत, पांच घायल | Seven died in Jaunpur roadways bus and pickup collision | Patrika News
जौनपुर

जौनपुर में रोडवेज बस और पिकअप में टक्कर, सात की मौत, पांच घायल

मारे एक ही परिवार के चार सदस्य, आजमगढ़ के थे निवासी

जौनपुरDec 11, 2016 / 08:38 am

sarveshwari Mishra

Road Accident

Road Accident

जौनपुर. घने कोहरे में रोडवेज बस की एक हेडलाइट बंद होने के कारण गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गोपालपुर के पास पिकअप व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छ: लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप सवार लोग रामघाट से अंतिम संस्कार कर वापस अपने घर आजमगढ़ जनपद के बरदह थानांतर्गत कोहरौली गांव वापस जा रहे थे। 



कोहरौली गांव निवासी करमावती देवी का अंतिम संस्कार करने परिजन समेत गांव के लोग रामघाट आए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे पिकअप से वापस घर जा रहे थे। केशवपुर गोपालपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आजमगढ़ डिपो की बस आ रही थी। उसके दाएं तरफ की हेड लाइट बुझी होने के कारण पिकअप चालक रामफल राय उसे बाइक समझ बैठे। पास पहुंचते ही वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। 




आवाज सुन आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। वहां चीख पुकार मची हुई थी। किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में लालमन 70 वर्ष, अवधेश 65 वर्ष, अंकित 18 वर्ष, दुष्यंत सिंह 25 वर्ष, संजय सिंह 45 वर्ष, अतुल सिंह 18 वर्ष, फतोही निवासी चालक रामफल राय 65 वर्ष की मौत हो चुकी थी। जबकि चंदुक यादव, सोचन सिंह, रामप्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, दीपक सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में 2 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, एएसपी सिटी कमलेश दीक्षित, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, सीओ सदर, सीओ केराकत समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। डीएम ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो