जौनपुर

एटीएम से धोखाधड़ी के आरोप में सात सदस्य गिरफ्तार

मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है ।

जौनपुरOct 13, 2019 / 09:33 pm

Akhilesh Tripathi

एटीएम फर्जीवाड़ा

जौनपुर. एटीएम के माध्यम से बाहर से पैसा खाते में धोखाधड़ी करके मंगाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है ।
क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र अपने सहयोगियों के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने सात संदिग्धों को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद मुहम्मद दाउद पुत्र मुहम्मद अयूब निवासी गहनी खुर्द थाना फूलपुर आजमगढ, अमरेश प्रताप पुत्र पुद्दुन राम निवासी सेनापुर थाना केराकत जौनपुर, उमानाथ पुत्र मुसाफिर निवासी पचवल थाना केराकत , बृजेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी जिन्दुपुर थाना बरदह आजमगढ,राकेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी सैदखानपुर केराकत जौनपुर ,रिंकू कुमार पुत्र बनारसी निवासी गडौली थाना देवगांव आजमगढ़, अरूण कुमार पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गडौली देवगांव आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जानकारी में पता चला कि यह लोग बैंक में खाता खोलवाकर एटीएम के माध्यम से बाहर से पैसा खाते में धोखाधड़ी करके मंगा लेते थे।
उनके पास से आठ मोबाइल, तेरह मोबाईल सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड, एक डायरी , दो अदद मोहर, कट्टा 303 बोर , 6790 रूपये बरामद हुए। सीओ सिटी ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न प्रान्तों मे ठगी की गई । दाऊद के पास से प्राप्त डायरी से महाराष्ट्र , गुजरात, उत्तर प्रदेश. विहार, झारखण्ड के लोगों के साथ जिन खातों से धोखाधड़ी किया गया उसका विवरण अंकित है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस गिरोह के द्वारा करोड़ों रूपये का फ्रॉड किया गया है।
BY- JAVED AHMED
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.