scriptSTF gets big success criminal carrying reward of 25 thousand arrested | Jaunpur News: STF को मिली बड़ी सफलता, हत्यारोपी 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार | Patrika News

Jaunpur News: STF को मिली बड़ी सफलता, हत्यारोपी 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

locationजौनपुरPublished: Sep 20, 2023 03:53:58 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश टास्क फोर्स ने जिले के सुजानगंज थानक्षेत्र से हत्यारोपी 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

jaunpur_news_hindi_.jpg
STF को मिली बड़ी सफलता, हत्यारोपी 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
Jaunpur News: अवैध प्रेम संबंधों में 18 मई को सुजानगंज के आजो अजिया गांव में युवक की हत्या की गयी थी। इस बात का खुलासा पुलिस ने विवेचना के बाद किया था जबकि उमृतक के पिता ने आम तोड़ने के विवाद को हत्या का कारण बताया था। इस मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी विशाल गौतम को यूपीएसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को सुजानगंज तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी पर जौनपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित है। फिलहाल सुजानगंज थाने से इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.