7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में दीवार गिरने से तीन मासूम की मौत, एक की हालत गंभीर

जलालपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
wall collapsed in jaunpur

जौनपुर में दीवार गिरा

जौनपुर. जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। एक मकान की दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र भर में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के महेन्द्र यादव ने भवन निर्माण के लिए मकान के भीतर बाउंड्री की दीवार के पास बड़ी मात्रा में बालू गिरवाया था। शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम से बालू हटाया जा रहा था। बालू के दबाव से दोपहर में मकान के बाउंड्री की दीवार बाहर सड़क की तरफ अचानक गिर गई। मार्ग से गुजर रहे गांव के ही अनिल राजभर का 12 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ गांव का ही हरीश 8 वर्ष, अफजद 6 वर्ष व शिवराज 8 वर्ष दब गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई।


आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। किसी तरह मलबा हटाया जाने लगा। चारों बच्चे बाहर निकले तो आयुष की मौके मौत हो चुकी थी। अन्य घायल बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने अफ़जद और हरीश को मृत घोषित कर दिया। शिवराज को गम्भीर हालत में बीएचयू रेफर किया गया है। तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए । मामले की जांच की जा रही है।

BY- JAVED AHMED