जौनपुर

जहरखुरानी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

3 सदस्यों को चोरी के औजार व जहरखुरानी पाउडर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया है

जौनपुरDec 18, 2019 / 10:01 pm

Ashish Shukla

3 सदस्यों को चोरी के औजार व जहरखुरानी पाउडर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया है

जौनपुर. थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय जहरखुरानी एवं चोरों की गैंग के 03 सदस्यों को चोरी के औजार व जहरखुरानी पाउडर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ क्षेत्र में कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि अराजी भूपतपट्टी रेलवे लाइन के बगल में अमरूद के बाग में बनी कोठरी में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है, जिनके पास चोरी करने के औजार व जहरखुरानी हेतु नशीला पाउडर के साथ है।
पुलिस ने वहां से चन्दन सोनकर पुत्र रामजी सोनकर निवासी चाँदपुर थाना लाइन बाजार , सुहेल उर्फ गुल्ली पुत्र वसीम उर्फ मुख्तार निवासी टेकारी गुलजारगंज थाना सिकरारा तथा रवि चैहान पुत्र अरविन्द चैहान निवासी कठिगांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाला सामान भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही 208 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इनका एक संगठित गिरोह है ये आये दिन चोरियां करते रहते हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि ये नशीले पाउडर का इस्तेमाल अक्सर रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से घुल मिलकर उनके खाने पीने वाले पदार्थों मे मिलाकर उनका सारा सामान व पैसा ले लेते हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 मुकदमें पंजीकृत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.