script40 लाख की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जिले की क्राइम की अन्य खबरें | Three smugglers arrested with illegal wine Jaunpur crime news | Patrika News

40 लाख की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जिले की क्राइम की अन्य खबरें

locationजौनपुरPublished: Apr 24, 2018 10:06:07 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

शराब तस्कर ट्रक पर शराब लादकर मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आ रहे थे, उमरपुर नहर पुलिया पर पुलिस ने पकड़ा

Three smugglers arrested

तीन तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर. जिले की सुजानगंज, पंवारा और क्राइम ब्रान्च ने तस्करी के लिए ट्रक से ले जायी जा रही 40 लाख की शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने पुलिस लाइन में मंगलवार को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में इस संबंध की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के संजय राय के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सुजानगंज हरिप्रकाश यादव बेलवार बाजार में मौजूद थे, तभी मुखबिर से जानकारी हुई कि शराब तस्कर ट्रक पर शराब लादकर मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आ रहे हैं, इसके बाद थानाध्यक्ष पवारा बालेन्द्र यादव व क्राईम ब्रान्च प्रभारी विश्वनाथ यादव को अवगत कराया गया व पुलिस टीम ने शराब तस्करों की घेराबन्दी कर उमरपुर नहर पुलिया पर विनोद सिंह पुत्र पीताम्बर सिंह निवासी सोमंसीखेड़ा थाना सरेरी जिला रायबरेली , विजय सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी किलाई थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, विवेक सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी सरायभिखारी थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर 960 पेटी 46080 शीशी मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब जिसकी कीमत 40 लाख व ट्रक नं0 यूपी 78 बीएन 4428 बरामद किया।
झुलसी विवाहिता की मौत
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजनीडीह गांव निवासी एक महिला संदिग्ध हालात में झुलस गयी और इलाज के लिए ले जाने पर उसकी मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव के विजय तिवारी की 27 वर्षीया पत्नी प्रतिमा तिवारी की रबिवार रात्रि 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गयी । परिजनों ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया, जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गयी।

करंट के झटके से महिला बेहोश
केराकत कोतवाली क्षेत्र के चकरारेत गांव निवासी 28 वर्षीया मोनी पत्नी हेमंत सिंह मंगलवार को सुबह अपने घर पर बिजली का प्लग बोर्ड में लगा रही थी । जिसमें उनके हाथ से कटा हुआ तार लग जाने के कारण उन्हे बिजली का झटका लगा और वह गिर कर बेहोश हो गई । जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गये जहां पर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति बेहतर बताई ।

BY- JAVED AHMAD

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो