scriptछात्रों ने भरी हुंकार, कहा, महाविद्यालय प्रशासन ने न कराया छात्रसंघ चुनाव तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा | tilkadhari singh pg collage student leaders protest demand election | Patrika News

छात्रों ने भरी हुंकार, कहा, महाविद्यालय प्रशासन ने न कराया छात्रसंघ चुनाव तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा

locationजौनपुरPublished: Sep 24, 2018 10:49:49 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग कीे

up news

छात्रों ने भरी हुंकार, कहा, महाविद्यालय प्रशासन ने न कराया छात्रसंघ चुनाव तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा

जौनपुर. तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। यहां एक तरफ प्राचार्य टी.डी. कालेज के कान में जूँ न रेंगती नजर आने पर सभी पूर्व व वर्तमान व समस्त छात्रसंघ के नेताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना देते हुए तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग कीे।
अतुल सिंह जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा ने कहा कि दो सप्ताह के अन्दर छात्रसंघ चुनाव की तिथि जिला प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन आपसी सहमति से घोषित करे छात्रनेता गौरव सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का शिक्षा स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है, छात्रों की कोई सुनने वाला नहीं है। यहां तक महाविद्यालय प्रशासन मारने पीटने पर अमादा होते जा रहा है, महाविद्यालय की ये मनमानी छात्रसंघ बहाल होने पर चल नहीं पायेगी इसलिए छात्रों को अपना नेता चुनने का अधिकार मिलना चाहिए व महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए हम सभी संघर्ष जारी रखेंगे।
बतादें कि इसके पहले भी छात्र लगातार महाविद्यालय में चुनाव कराने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन के सामने अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं। लेकिन चुनाव में कई बार बवाल हो जाने के कारण प्रशासन चुनाव कराने से कतराता रहता है। महाविद्यालय प्रशासन का तर्क रहता है कि चुनाव होने से पढ़ाई के माहौल पर बुरा प्रभाव पड़ता है। एक तो छात्रों की पढ़ाई का नुुकसान होता है वहीं विवाद की स्थितियां भी बढ़ती है। हालांकि देखना ये होगा कि चुनाव कराने पर क्या फैसला होता है।
वहीं छात्रों ने कहा कि यदि महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया तो उसका खामियाजा भुगतान होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जल्द ही छात्रसंघ चुनाव कराना सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर कुंवर राजदीप सिंह, शिवम सिंह गौड़ा, हर्षित सिंह, विशाल सिंह, किशन विक्रम सिंह, शिखर द्विवेदी, उद्देश्य सिंह, विकास ओझा, रमेश यादव, गोपाल सोनकर, रामबचन, भैयालाल सरोज, शशांक मिश्रा, सर्वेश तिवारी, अंकित मिश्रा, हिमांशु दूबे, प्रिन्स सिंह, रजनीश सिंह सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो