scriptजौनपुर में छेड़खानी से रोका तो एसओ से ही भिड़ गये मनचले, दो गिरफ्तार | two arrested in teasing case at jaunpur | Patrika News

जौनपुर में छेड़खानी से रोका तो एसओ से ही भिड़ गये मनचले, दो गिरफ्तार

locationजौनपुरPublished: Sep 25, 2017 10:15:00 am

इंदिरा चौक पर महिला श्रद्धालुओं से छींटाकशी कर रहे थे आरोपी

crime,teasing case,

पुलिस स्टेशन

जौनपुर. जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर रविवार कार सवार दबंगों ने थानाध्यक्ष से हाथापाई कर ली। चार युवक महिला दर्शनार्थियों पर छींटाकशी कर रहे थे। सादे लिबास में ड्यूटी कर रहे एसओ रोकने पहुंचे तो सभी उनसे भिड़ गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नवरात्र पर्व को लेकर कस्बे में शाम को काफी भीड़ हो जाती है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मुस्तैद रहती है। चौक पर पहले से ही सिपाही तैनात थे। भीड़ को देखते प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्र भी चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान चौक के बीचो बीच कार सवार चार लोग वाहन से उतर कर महिला दर्शानार्थियों पर छींटाकशी करने लगे। बेतरतीब खड़ी कार से यातायात भी ठप्प कर दिया। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक भी वाहन से पहुंच गये। युवकों से गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा तो चारों उलझ गए और हाथापाई करने लगे।
सूचना मिलते ही एसएसआई विजय गुप्त सहित और पुलिस कर्मी पहुंच गए। पुलिस को देख दो आरोपी भाग निकले जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोंगो ने कहा कि रामलीला का पोस्टर लगाने आया था। दोनों सगे भाई और खुद को हाईकोर्ट का वकील बता रहे थे। एसओ ने बताया कि आरोपी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। तहरीर लिखी जा रही है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
विभिन्न आरोपों में पुलिस ने चार अन्य को भी गिरफ्तार किया

वहीं दूसरी तरफ जिले की पुलिस ने विभिन्न आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जलालपुर थाने की पुलिस ने बैट्री चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को तथा तीन अन्य अभियुक्तों को अलग अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना जलालपुर के उपनिरीक्षक संतराम यादव गश्त पर थे कि महिमापुर में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये जिन्हे पुलिस द्वारा रोका तो वह भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति आलोक रंजन उर्फ बंटी पुत्र लालचन्द्र ग्राम बाकराबाद थाना जलालपुर को पकड लिया गया जबकि एक भागने में सफल रहा । उसने 12 बोल्ट की बैटरी चोरी करना स्वीकार किया जो फरार चन्दन पुत्र सोमारु निवासी महिमापुर के यहा से बरामद हुई । इसी प्रकार सिकरारा थाने की पुलिस ने अभियुक्त बृजभूषण मिश्रा पुत्र माता प्रसाद ग्राम दुदौली थाना सिकरारा को सिकरारा चैराहा से गिरफ्तार किया। जबकि मछली शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त शिवकुमार पुत्र स्व0 गुल्लू राम ग्राम रामनगर थाना मछलीशहर को रामनगर से गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार सिगरामऊ थाने की पुलिस ने वांछित अभियुक्त राय साहब उर्फ बच्चू यादव पुत्र सभाजीत यादव ग्राम रतासी सिंगरामऊ रजनीपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो