scriptUP government sent the resignation of IAS Abhishek Singh to the Centre | IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा, फरवरी 2023 में किए गए थे निलंबित | Patrika News

IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा यूपी सरकार ने केंद्र को भेजा, फरवरी 2023 में किए गए थे निलंबित

locationजौनपुरPublished: Nov 21, 2023 08:10:49 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

जौनपुर के रहने वाले और बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के पति IAS अभिषेक सिंह के इस्तीफे को राज्य सरकार ने स्वीकार करने की सहमति दे दी है। राज्य सरकार ने अपनी संस्तुति के साथ केंद्रीय क्रमिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को भेज दिया है। बता दें कि IAS अभिषेक इन दिनों फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं।

State government sent resignation of IAS Abhishek Singh to the Centre
IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा
जौनपुर। माया नगरी मुंबई में फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहे जौनपुर के रहने वाले चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह के इस्तीफे को स्वीकार किए जाने की प्रदेश सरकार ने संस्तुति कर दी है। इस संस्तुति के साथ राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा डीओपीटी विभाग को भेज दिया है। 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह को काफी लम्बे आरसे से बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर उन्हें निलंबित करते हुए राजस्व परिषद् से प्रदेश सरकार ने संबद्ध किया था। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपना एक म्यूजिक एल्बम लांच किया है जिसे बाद वो अपनी सह कलाकार सनी लियोनी के साथ वाराणसी भी पहुंचे थे। आईएएस अभिषेक की पत्नी बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी चर्चति आईएएस हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.