जौनपुर

बोले यूपी के चिकित्सा मंत्री, 2020 तक ओपीडी चालू नहीं हुई तो जिम्मेदार को भेजेंगे जेल

मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे चिकित्सा शिक्षा मंत्री

जौनपुरJan 04, 2020 / 08:10 am

Ashish Shukla

suresh khanna

जौनपुर. निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर का शुक्रवार को मंत्री चिकित्सा शिक्षा व वित्त सुरेश खन्ना निरीक्षण करने पहुंचे। काम की रफ़्तार देख वे बिफर गए। चेताया कि एक वर्ष के भीतर मेडिकल कालेज तैयार कर ओपीडी शुरू करें, नहीं तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें। चाहे श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं या डबल शिफ्ट में कार्य कराएं, लेकिन हरहाल में इसी वर्ष तक ओपीडी शुरू कराएं। मंत्री के सख्त तेवर के आगे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के पसीने छूट गये।
उन्होंने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, निर्माण कंपनी टाटा व बालाजी के ग्रामीण कंस्ट्रक्शन मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर से बात की। पूछताछ के दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण निगम के पास 19 करोड़ रुपये होने के बावजूद कार्य नहीं कराया जा रहा है। डीएम की बात सुनते ही मंत्री का पारा चढ़ गया।
उन्होंने निर्माण कंपनियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वर्ष 2020 में हर हाल में ओपीडी शुरू हो जाए। कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा। पांच वर्ष में आधा कार्य भी न होना लापरवाही को दिखाता है। नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव व स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे थे सुरेश खन्ना।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.