script20 केन्द्रों पर होगी UP TET की परीक्षा, प्रवेश के लिए साथ में ले जाएं ये जरूरी पेपर | UP TET Exam Date Center news in hindi | Patrika News

20 केन्द्रों पर होगी UP TET की परीक्षा, प्रवेश के लिए साथ में ले जाएं ये जरूरी पेपर

locationजौनपुरPublished: Oct 11, 2017 12:37:54 pm

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीईटी परीक्षा की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई…

जौनपुर. जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीईटी परीक्षा ( UPTET 2017) की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षकध्नोडल अधिकारी उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि 15 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10 बजे से 12ः30 बजें तक 11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। द्धितीय पाली 2ः30 बजे से 5 बजे तक 20 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त निर्देश की कापी उपलब्ध करा दी गई है।
मानक के अनुसार सिटींग प्लान एवं परीक्षक की ड्यूटी तथा प्रशिक्षण 14 अक्टूबर तक करा लें। बताया कि, परीक्षा नियंत्रक के निर्देशानुुसार छात्र को फोटायुक्त प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीएड, बीटीसी के किसी भी वर्ष के मार्कशीट मूलरूप में ले आना है। पुुलिस अधीक्षक के.के चैधरी ने बताया कि, कोषागार पर प्रथम पाली के लिए 6 बजे प्रश्न पत्र तथा द्धितीय पाली के लिए 12 बजे प्रश्न पत्र के लिए तैनात मजिस्ट्रेट के लिए दो शसस्त्र गार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।
परीक्षा केन्द्रों के लिस सेक्टर एवं जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किये जाएंगे। पुलिस अधीक्षक नगर डा0 अनिल कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। सीआरओ रामआसरे सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा, डीएटीओ रामनरायन यादव, डीएसओं अजय प्रताप सिंह, डायट प्राचार्य एमएस कुशवाहा, प्रभारी बीएसए चन्द्रशेखर, प्रधानाचार्य डा. अनिल उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीकेन्द्र व्यवस्थापक उपास्थित रहे।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन जारी

आगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएसन के प्रान्तीय आवाह्न पर आज तइसवे दिन जिलाध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्षता में आगंनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में जमी रही। धरनें को संबोधित करते हुए सरिता सिंह ने कहा कि, यह गूंगी बहरी सरकार अभी भी हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कल की कैबिनेट बैठक में आगंनबाडी कार्यकत्री के लिए कोई निर्णय नहीं आया।
इससे यह स्पष्ट है कि उ.प्र. सरकार हमें बरगलाने का कार्य कर रही है। मा. मुख्यमंत्री जी को बताना चाहेंगे कि, हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी न समझे। अभी हम साधारण ढगं से धरना कर रहे हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हम जेल भरो आंन्दोलन, भूख हड़ताल भी करेंगे। धरने को अल्का सिन्हा एवं माधूरी सोनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले नहीं तो ये धरना अब उग्र रूप धारण करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। धरने को राज्य कर्मचारी के संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक सीवी सिंह, मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने संबोधित किया। धरने में मुख्य रूप से सुनीता सिंह, मीना यादव, चन्द्रकला, सुधा श्रीवास्तव, अर्चना, गीता सोनकर, कंचन सिंह, सुनीता, कलावती, नीलम, सुजाता, निर्मला सिंह, आभा मौर्या , आशा, प्रेमा सिंह, बाबी, ज्योति, सीता यादव, ममता, साधना, उषा यादव, वन्दना यादव, कुन्ता, प्रेमा पटेल आदि उपस्थित रहे।
input-जावेद अहमद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो