जौनपुर

वायरल फीवर के मरीजों की भरमार

साफ सफाई रखें और परिवार में एक दूसरे के कपड़े का इस्तेमाल न करें

जौनपुरApr 05, 2019 / 10:11 pm

Ashish Shukla

वायरल फीवर के मरीजों की भरमार

जौनपुर. मौसम में आए बदलाव और गंदगी से संक्रामक रोग और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल पर इन रोगों से ग्रसित मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों पर इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पहले जहां 100 मरीज आया करते थे वहीं अब इनकी संख्या डेढ़ से दो सौ तक पहुंच गई। मरीजों में सबसे अधिक मरीज संक्रामक रोग खुजली, फंगल इंफेक्शन के हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर वायरल फीवर से ग्रसित मरीज रहे। चिकित्सक कहते हैं कि मौसम में आए बदलाव से सर्दी जुखाम बुखार वायरल के मरीज बढ़े हैं। संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में वृद्धि दिनों दिन हो रही है। जिसका मुख्य कारण गंदगी है। गंदे पानी का सेवन करने और साफ सफाई न रखने के कारण संक्रामक रोग बढ़ रहा है। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें और परिवार में एक दूसरे के कपड़े का इस्तेमाल न करें।

Home / Jaunpur / वायरल फीवर के मरीजों की भरमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.