script4 असलहा तस्कर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद | Weapon smuggler arrested and 8 bikes recovered | Patrika News

4 असलहा तस्कर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

locationजौनपुरPublished: Feb 25, 2018 10:55:18 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप बरामद

4 असलहा तस्कर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

4 असलहा तस्कर गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

जौनपुर. जिले की सिकरारा थाना पुलिस ने चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से कारतूस सहित चार असलहा आठ मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल पार्टस बरामद किया है। रविवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सिकरारा पुलिस को सफलता हाथ लगी।
थानाध्यक्ष सिकरारा अजीत सिंह एसआई रमाशंकर पाण्डेय, रमेश चन्द व सहयोगियों के साथ थे कि मुखबिर की सूचना पर बरगुदर पुल के पास घेराबन्दी किये तभी दो मोटरसाइकिलें आती दिखायी दी पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे दोनो बाइक पर सवार मुकेश गौड़ पुत्र बिलगू राम गौड़ निवासी ग्राम बथुआ थाना सिकरारा, इमरान पुत्र मो0 इलियास निवासी ग्राम सिकरारा थाना सिकरारा, काशी मोदनवाल पुत्र स्व0 साहब लाल मोदनवाल निवासी ग्राम रईया गुलजारगंज थाना सिकरारा व रामआसरे तिवारी उर्फ रामू पुत्र स्व0 रामदेव तिवारी निवासी ग्राम कठार थाना सिकरारा के पास से एक रिवाल्वर, तीन तमंचा व आठ बाइक बरामद हुई। बदमाशों ने बताया कि वे कई चोरियों मेंशामिल रहे है। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, पिकअप बरामद


जौनपुर. जिले की पंवरा थाने की पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, पशु तस्करी का रूपया और चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 अनिल पाण्डेय ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय के निर्देशन में पंवारा थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादप व एसआई बलवेन्द्र सिंह ने बंधवा रोड खरूआवा तिराहे के पास से पशु चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सद्दाम पुत्र जवाहिर,अकबर पुत्र जवाहिर व बबलू शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 बोर का तंमचा व जिन्दा कारतूस, चोरी के पशु बिक्री के 16 हजार 980 रूपये तथा पशु चोरी में प्रयुक्त पिकअप यूपी 62- एटी 0699 बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर चालान न्यायालय भेज दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो