scriptरात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकती मिली वाइफ की लाश | wife commit suicide after fight with husband at last night | Patrika News
जौनपुर

रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकती मिली वाइफ की लाश

पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज, दाह संस्कार करने के फिराक में थे ससुरालीजन
 
 

जौनपुरApr 06, 2018 / 07:01 pm

ज्योति मिनी

wife commit suicide after fight with husband at last night

रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकती मिली वाइफ की लाश

जौनपुर. मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत दियांवा गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव कमरे में लटकता मिला। गुरूवार की रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। मौत की खबर मायका पक्ष को लगी तो सभी हत्या किए जाने का आरोप लगाने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बरसठी थानांतर्गत बिठौली गांव निवासी अवधनारायण प्रजापति की बेटी मनीता (23) की शादी धीरज से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद धीरज मकान के बाहर आकर सो गया। पत्नी ऊपरी मंजिल के कमरे में चली गई। सुबह संदिग्ध हाल में मनीता का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। शोर मचा तो आसपास के लोग भी वहां जुट गए।
फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन उसकी सांस रूकी हुई थी। ससुरालीजन उसका दाह संस्कार करने की योजना बना रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मायका पक्ष को पता चला तो वे भी यहां पहुंच गए। पिता ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

डम्पर ने लिया युवक की जान, दम्पत्ति गंभीर
खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते हैं कि, शाहगंज की तरफ से डंपर जा रहे थी जबकि इलाहाबाद के तरफ से होण्डा साइन पर सवार तीन लोग आ रहे थे। एक महिला दो पुरुष ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही डंपर सीधे से टक्कर होने से मौके पर 25 वर्षीय सूरज पुत्र ताराचंद्र गौतम की मौके पर मौत हो गई, 40 वर्षीय शम्भू

नाथ

पुत्र कतवारू गौतम व 38 वर्षीया अशरफी देवी पत्नी शम्भू नाथ निवासी ग्राम व थाना सिकरारा गंभीर रूप से घायल हैं।
खुटहन क्षेत्र में गौसपुर बाबा का मजरा है। जहां प्रत्येक गुरूवार को को मेला लगता है लोग अपनी मांगे हुई मुरादे को पूरी करने के लिए दर्शन करने के लिए आते हैं। दुर्घटना का शिकार होने वाले दर्शन करने आ रहे आ रहे थे। तीनों एक ही परिवार के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
by जावेद अहमद

Hindi News / Jaunpur / रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, सुबह फंदे से लटकती मिली वाइफ की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो