scriptभाजपा नेत्री ने कहा, तीन तलाक कानून मील का पत्थर साबित होगा | yogi minister girish chandra yadav big statement in jaunpur | Patrika News

भाजपा नेत्री ने कहा, तीन तलाक कानून मील का पत्थर साबित होगा

locationजौनपुरPublished: Sep 15, 2019 08:52:51 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक अभिषाप था

bjp leader

कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक अभिषाप था

जौनपुर. मुस्लिम महिला हित संरक्षण हेतु पास हेतु होने वाले विधेयक तीन तलाक पर एक गोष्ठी का आयोजन रविवार को राज्य मंत्री के कार्यालय में आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्री मती शशि मौर्या सदस्य महिला आयोग प्रदेष सरकार ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक अभिशाप था। इसे कानूनन समाप्त करके केन्द्र सरकार ने बहुत सुन्दर तोहफा दिया है। ऊषा मौर्या प्रदेष मंत्री कहा कि मुस्लिम हित में सह कानून मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मती विमला श्रीवास्तव ने किया। संचालन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मेनका सिंह ने किया। उन्होने कहा कि तीन तलाक मुस्लिम समाज की बहनों के जीवन और अस्तित्व दोनेा के लिए महामारी थी। अब तक लगता था कि इस महामारी का कोई इलाज नहीं है। यह विधेयक इस संक्रामक बीमारी को समूल नष्ट करने में सक्षम है। इस अवसर पर किरन श्रीवास्तव, अनुपमा राय, मीना पटेल, रिषू सिंह, रिद्धिमा, रागिनी सिंह , विजय लक्ष्मी गुप्ता, विभा मिश्रा आदि उपस्थित रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो