script981 मतदान केंद्रों पर 11 हजार शासकीय सेवक कराएंंगे मतदान | 11 thousand government servants will vote on 981 polling booths | Patrika News

981 मतदान केंद्रों पर 11 हजार शासकीय सेवक कराएंंगे मतदान

locationझाबुआPublished: May 18, 2019 04:41:45 pm

18 मई को प्रात: 7 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ से किया जाएगा सामग्री का वितरण

indore

981 मतदान केंद्रों पर 11 हजार शासकीय सेवक कराएंंगे मतदान

झाबुआ. लोकसभा चुनाव में इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख 6 6 हजार 8 48 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3 लाख 83 हजार 966 पुरुष और 3 लाख 82 हजार 869 महिला मतदाता है एवं 13 तृतीय मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 1 लाख 38 हजार 326 पुरुष मतदाता, 1 लाख 36 हजार 913 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय मतदाता सहित 2 लाख 75 हजार 243 मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्र थांदला में 1 लाख 17 हजार 818 पुरुष मतदाता, 1 लाख 17 हजार 510 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय मतदाता सहित 2 लाख 35 हजार 332 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में 1 लाख 27 हजार 822 पुरुष मतदाता, 1 लाख 28 हजार 446 महिला मतदाता एवं 5 तृतीय ***** मतदाता सहित 2 लाख 56 हजार 273 मतदाता हंै। जिले में 981 मतदान केंद्रों पर लगभग 11 हजार से अधिक शासकीय सेवकों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा। 981 मतदान दलों में 4324 दल सदस्य, 86 माइक्रो ऑब्जर्वर, 981 कोटवार, 981 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों द्वारा 19 मई को मतदान कार्य में अपनी सेवाएं दी जाएगी।
मॉडल मतदान केंद्र

जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, इसमें विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में 10, विधानसभा क्षेत्र थांदला में 10 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान कराने के लिए मतदान दलों को 18 मई को प्रात: 7 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों के लिये जीपीएस लगे वाहनों से रवाना किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो