scriptLIVE UPDATES : झाबुआ में शाम 6 बजे तक 67.31 % मतदान, घोड़ी पर चढऩे से पहले दूल्हा भी पहुंचा | in Jhabua, till 6 pm, 67.31 of the voting took place | Patrika News

LIVE UPDATES : झाबुआ में शाम 6 बजे तक 67.31 % मतदान, घोड़ी पर चढऩे से पहले दूल्हा भी पहुंचा

locationझाबुआPublished: May 19, 2019 07:06:25 pm

लोग उत्सव की तरह परिवार के साथ पहुंचे लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति डालने, चंद्रशेखर आजाद नगर में इवीएम आधे घंटे लेट चालू होने से मतदान में हुई देरी।

indore

झाबुआ में दोपहर 1 बजे तक 39.75 % मतदान, घोड़ी पर चढऩे से पहले दूल्हा भी पहुंचा

झाबुआ. रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भारी उत्साह नजर आया, वहीं शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम रहा। चन्द्रशेखर आजाद नगर के ग्राम छोटे खुटाजा में मतदान केन्द्र 127,128 पर मतदाताओं की भारी रही। हालांकि ज्यों-ज्यों तापमान बढ़ता गया, यह ट्रेंड उलटा होता गया। सभी जगहों से शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है। चंद्रशेखर आजाद नगर में ईवीएम में देरी शुरू होने पर आधे घंटे का व्यवधान हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय 10 मतदान केेन्द्र व ग्रामीण के 94 मतदान केन्द्रों पर 90 प्रतिशत मतदाता पर्चियां बीएलओ द्वारा वितरित की गई। मतदान क्रमांक 75 में दूल्हा जिगर सर्राफ घोड़ी पर चढऩे से पहले परिवार के साथ मतदान करने पहुंचा। जिगर सर्राफ की बरात सुबह 11.30 बजे लगी। दूल्हे के साथ उसका पूरा परिवार भी मतदान करने पहुंचा। हालांकि यहां विवाद की स्थिति भी बनी। कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया, भाजपा के गुमारसिंह डामोर समेत 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। रतलाम लोकसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक झाबुआ में 67.31 %, थांदला में 68.19%, पेटलावद में 70.01%, आलीराजपुर में 61.04% , जोबट में 61.96%, सैलाना में 81.26%, रतलाम शहर में 68.36%, ग्रामीण में 80.76% प्रतिशत मतदान हुआ। आलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो