scriptकल्याणपुरा में एक खेत से 13 जुआरी गिरफ्तार, पांच आरोपी फरार | 13 gamblers arrested from a farm in Kalyanpura, five accused abscondi | Patrika News
झाबुआ

कल्याणपुरा में एक खेत से 13 जुआरी गिरफ्तार, पांच आरोपी फरार

मौके से 42 हजार 140 रुपए, 6 ताश की गड्डी, 11 मोबाइल और 9 मोटर साइकिल जब्त

झाबुआDec 15, 2019 / 12:54 am

kashiram jatav

कल्याणपुरा में एक खेत से 13 जुआरी गिरफ्तार, पांच आरोपी फरार

कल्याणपुरा में एक खेत से 13 जुआरी गिरफ्तार, पांच आरोपी फरार

झाबुआ. कल्याणपुरा में लंबे समय से चल रहे जुएं के अवैध धंधे पर लगाम लगाने मेंंं स्थानीय पुलिस के नाकाम साबित होने के बाद शुक्रवार देर शाम एसपी स्क्वाड ने कार्रवाई करते हुए मौके से 13 जुआंरियों को धरदबोचा। उनके पांच साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 42 हजार 140 रुपए नकद, 6 ताश की गड्डी, 11 मोबाइल और 9 मोटरसाइकिल जब्त की है। खास बात ये हैं कि यहां सीमावर्ती गुजरात राज्य के चार जुआरियों ने भी डेरा डाल रखा था। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी विनीत जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुरा में ग्रीड के पास गोविंद चारण (चौहान) के खेत पर जुए का अड्डा चल रहा है। इस पर झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के एएसआई राजेंद्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक सीएस बघेल व कल्याणपुरा थाना प्रभारी केएल डांगी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर कुछ लोग जुआं खेल रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में चेतन पिता मोहन राठौर (23) निवासी कल्याणपुरा, प्रतापसिंह पिता रामसिंह भाबोर (45) निवासी हरीजन मोहल्ला कल्याणपुरा, दयाराम पिता मेघाजी राठौर (41) निवासी कल्याणपुरा, संदीप पिता राजेंद्र कुमार सोलंकी (25) निवासी कल्याणपुरा, सुनील पिता अमरसिंह भूरिया (19) निवासी कल्याणपुरा, पवन पिता दिलीप सोलंकी (30) निवासी मेघनगर, अमीर पिता कालू खान निवासी लाड़ गली राणापुर, विजय पिता रावतमल घोड़ावत (49) निवासी कल्याणपुरा, विजय कुमार पिता कांतिलाल सोनी (50) निवासी लिमड़ी-गुजरात, परेश भाई पिता कांतिलाल शाह (49) निवासी बड़ौदा, धर्मेंद्र कुमार पिता कालीदास दरजी (38 ) निवासी लिमड़ी-गुजरात, नाजीम अहमद अली काजी (40) निवासी डबगरवास गोधरा रोड लिमड़ी-गुजरात व गुड्डा उर्फ जिया उल रहमान पिता अब्दुल खान निवासी मेघनगर शामिल है। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये जुआरी हुए फरार- पुलिस को देखकर पांच जुआरी गोविंद पिता दादूलाल चौहान निवासी कल्याणपुरा, मुकेश पिता राकेश राठौर निवासी कल्याणपुरा, राजेंद्र पिता हकरू चौहान निवासी कल्याणपुरा, हकरू पिता दुला गरवाल निवासी संदला व कालू पिता दादूलाल चौहान निवासी कल्याणपुरा भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।
इतना माल बरामद किया- पुलिस ने मौके से 42 हजार 140 रुपए और ताश की 6 गड्डी बरामद की। इसके अलावा 11 मोबाइल व 9 मोटर साइकिल भी बरामद की। इसमें तीन मोटर साइकिल बिना नंबर की है।
ये गाडिय़ां बरामद की- एमपी 45 एमएन 8063,. एमपी 12 एमएम 6470, एमपी 45 एमजे 5088, एमपी 45 एमएन 2504, एमपी 45 एमसी 1916, एमपी 45 बी 2155
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो