scriptहादसा : इंदौैर-अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े कंटेनर में घुसी कार, 3 लोगों की मौत | Accident: 3 people killed when car entered into container standing on | Patrika News

हादसा : इंदौैर-अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े कंटेनर में घुसी कार, 3 लोगों की मौत

locationझाबुआPublished: Sep 30, 2019 11:21:02 am

कार में सवार ट्रैक्टर शोरूम संचालक व पुलिसकर्मी की गई जान

हादसा : इंदौैर-अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े कंटेनर में घुसी कार, 3 लोगों की मौत

हादसा : इंदौैर-अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े कंटेनर में घुसी कार, 3 लोगों की मौत

अमझेरा/झाबुआ. इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े एक कंटनेर में कार जा घुसी। कार में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक भी मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची।
रविवार सुबह ६ बजे मांगोद बस स्टैंड पर खड़े एक कंटनेर वाहन में कार एमपी-45-सी-2173 जा घुसी। इसमें बैठे तखत सिंह पिता खुशालसिंह नायक, (42) निवासी ग्राम झायडा़ (झाबुआ) व हितेश पिता दिनेशसिंह नायक, (22) निवासी पिटोल झाबुआ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य पुलिसकर्मी भरतसिंह बैज, थाना कल्याणपुरा झाबुआ गंभीर घायल हो गए। जिसे डायल 100 के पायलट लोकेंद्र कुमार व आरक्षक सुखलाल तुरंत धार हास्पिटल ले गए पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
स्थानीय युवक राजेश तंवर, इमरान शेख, छगन राजपूत, चंदर राजपूत ने बताया कि कंटेनर से टकारने के बाद कार चकनाचूर हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद कार में से शवों को निकाला तथा अमझेरा अस्पताल भेजा। मृतक तखत सिंह के रिश्तेदार लोकेंद्र सिंह पिता ईश्वरसिंह ने बताया कि झाबुआ में इनका ट्रैक्टर का शोरूम है। आर्डर पर 6 ट्रैक्टर देना थे, इसलिए इंदौर जा रहे थे। मैं भी 8 .30 बजे घटनास्थल पहुंचा। जहां मुझे क्षतिग्रस्त वाहन दिखी मैंने तुरंत अपने परिचित एएसआई कीर्तनसिंह नायक को जानकारी दी। सूचना मिलते ही माता-पिता, भाई व अन्य रिश्तेदार अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डॉ. एके चौधरी द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया।
कंटेनर चालक फरार

हादसे में दो लोगों की घटनास्थल स्थल पर मौत हो गई थी। आरक्षक भरत सिंह, झाबुआ गंभीर घायल की धार भोज हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई, जो विभागीय कार्य के लिए सागर गया था। वाहन टकराने के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके भाग गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
– रतनलाल मीणा, थाना प्रभारी, अमझेरा

ट्रेंडिंग वीडियो