77 पंचायतों के सरपंचों का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल प्रदर्शन
झाबुआPublished: May 31, 2023 12:01:44 am
निर्वाचित हुए सालभर हो गया, लेकिन राशि के अभाव में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे
21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा, 15 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो सरकारी कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी


77 पंचायतों के सरपंचों का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल प्रदर्शन
झाबुआ. शासन भले ही पंचायतों को सशक्त बनाने का दावा करे, लेकिन हालात पूरी तरह से जुदा है। निर्वाचन को सालभर से ज्यादा समय बीतने के बावजूद राशि के अभाव में सरपंच अपनी पंचायत में विकास कार्य ही नहीं करवा पा रहे हैं। लोग कुछ बोलते हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। ऐसे में पेटलावद क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों के सरपंच मंगलवार को जिला मुख्यालय आ गए। यहां उन्होंने जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के सामने अपनी बात रखी। साथ ही 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सरपंचों ने साफ कह दिया कि 15 दिन में उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो सरकारी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।