scriptएमपी में 50 किमी तक अलर्ट, 6 चेक पोस्टों पर हो रही जांच | Alert up to 50 km in MP, investigation is being done at 6 check posts | Patrika News

एमपी में 50 किमी तक अलर्ट, 6 चेक पोस्टों पर हो रही जांच

locationझाबुआPublished: Nov 28, 2022 03:51:38 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आलीराजपुर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पुलिस संपूर्ण तैयारियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में निगाह रखकर कार्रवाई कर रही है।

एमपी में 50 किमी तक अलर्ट, 6 चेक पोस्टों पर हो रही जांच

एमपी में 50 किमी तक अलर्ट, 6 चेक पोस्टों पर हो रही जांच

आलीराजपुर. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आलीराजपुर पुलिस सतर्कता बरत रही है। गुजरात राज्य के जिला छोटा उदयपुर एवं दाहोद में 5 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव है, जिसके चलते आलीराजपुर पुलिस संपूर्ण तैयारियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में निगाह रखकर कार्रवाई कर रही है। इसके लिए 6 चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिला छोटा उदयपुर एवं दाहोद में होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आलीराजपुर पुलिस के द्वारा चुनाव निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में असामाजिक तत्वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही है तथा चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्तीे से पालन करवाया जा रहा है, ताकि आलीराजपुर पुलिस के सकारात्मक सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों मे चुनाव पूर्व भयमुक्त वातावरण निर्मित कर शांतिपूर्वक मतदान की कार्रवाई करवाई जा सके।

पुलिस फोर्स का हौसाला बढ़ाया: एसपी सिंह ने शनिवार की रात्रि में आकस्मिक रूप से चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां लगे फोर्स का जायजा लिया, इसमें चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले चेक पोस्ट एवं गुजरात राज्य के थाना रंगपुर के फेरकुआं चेक पोस्ट पर लगे सीएपीएफ बल से एसपी का परिचय प्राप्त कर चर्चा की गई । इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसपी सिंह ने चेकपोस्ट पर मुश्तैदी से डयूटी करने के लिए फोर्स का हौसला बढ़ाया। गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते अब तक 5 बॉर्डर मीटिंग हो चुकी है, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर सहमति बनी है।

सीमावर्ती गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाबुआ में भी अलर्ट है। क्योंकि झाबुआ जिले की 50 किमी की सीमा गुजरात से लगी है। इसके अलावा तीन रेलवे स्टेशन के साथ बैतूल- अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। यहां गुजरात से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की जांच कर रहे हैं। ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाला कोई व्यक्ति या सामग्री यहां से न जा सके।

1-अवैध शराब के कुल 822 प्रकरण बनाए गए हैं, जिसमें 84 लाख 38 हजार रुपए की 20 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त किए गए 17 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

2-अवैध शस्त्र के तहत कुल 44 प्रकरणों में हथियार जब्त किए गए हैं।

3-सीमावर्ती 44 ग्रामों के लायसेंसी हथियार निलंबित कराकर कुल 275 लायसेंसी शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।

4-प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अब तक कुल 2121 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

5-739 वारंट तामील कराए गए हैं।

6-एसपी स्तर पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सीमावर्ती पुलिस से समन्वय बनाए रखने के लिए एएसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा फरार आरोपियों की धरपकड के लिए 2 टीमें बनाई गई है जो लगातार दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो