script

जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव

locationझाबुआPublished: Dec 07, 2017 03:54:51 pm

आजीविका परियोजना विभाग को मेडल बनवाने के दिए निर्देश

anand utsav
झाबुआ. जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच क्लस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतो में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के सुचारू संचालन के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई।
इसमें आजीविका परियोजना संचालक को निर्देश दिए कि परियोजना के स्वयं सहायता समूहों द्वारा आनंद उत्सव के दौरान होने वाली गतिविधियों के दौरान पुरस्कार देने के लिए मेडल बनवाए जाएं। आनंद उत्सव की तैयारियों के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एडीएम एसपीएस चौहान, नोडल अधिकारी आनंद विभाग अनुराधा गहरवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित अधिकारी 12 दिसंबर को आनंद विभाग द्वारा 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने निज सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ एनआईसी कक्ष झाबुआ में उपस्थिति सुनिश्चित करे। तीन-तीन ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाकर क्लस्टर ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर आनंद उत्सव के आयोजन के लिए आनंद विभाग के निर्देशानुसार आयोजन समिति का गठन सुनिश्चित करें। महिला बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ बेबी प्रतियोगिता करवाएं, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास स्कूलों में निबंध, पोस्टर, क्विज, बाद-विवाद फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करें।
आंनद उत्सव के दौरान निर्धारित क्लस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल, नृत्य, संगीत, नाटक एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कक्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड़, रस्साकशी, कुश्ती, डेट बॉल, नींबू दौड़, फुटबाल तीन पैर की दौड़, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, बोरारेस, रूमाल झपटा, मटकी दौड़, नेता-नेता चाल बदल, मेंढक रेस, कुर्सी दौड, स्कॉउट के गेम्स, पतंगबाजी, रेल का डिब्बा, दम-खम टेंक, घुड़सवार, सितोलिया, घूमता कीला, पत्थर-छू, कलर रेस, संदेश भेजना, इत्यादि खेल आयोजित किए जाएंगे।झाबुआवासी इस आयोजन को लेकर अभी से नजर आ रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो