scriptAnother corona positive found on Subhash Marg | सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला | Patrika News

सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

locationझाबुआPublished: Jun 15, 2020 10:13:11 pm

Submitted by:

kashiram jatav

ट्रैवल हिस्ट्री में 9 जून को इंदौर जाने की बात सामने आईं

सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
झाबुआ. सुभाष मार्ग में अब एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। टीम ने संक्रमित को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। उसके और उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। गौरतलब है कि गत बुधवार शाम को सुभाष मार्ग निवासी 38 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट इंदौर में पॉजि़टिव आईं थीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र की कंटेंटमेंट एरिया घोषित करने के साथ सील कर दिया था। पूरे मोहल्ले को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया। गोविंद नगर, सुभाष मार्ग नेहरू पूरी तरह से कंटेनमेंट एरिया एवं बफर जोन बनाकर सील कर दिए गए है। नगर के मुख्य बाजार के आसपास के इलाके बंद कर देने से बाजार भी पूरी तरह प्रभावित हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.