सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
झाबुआPublished: Jun 15, 2020 10:13:11 pm
ट्रैवल हिस्ट्री में 9 जून को इंदौर जाने की बात सामने आईं


सुभाष मार्ग पर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
झाबुआ. सुभाष मार्ग में अब एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। टीम ने संक्रमित को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। उसके और उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। गौरतलब है कि गत बुधवार शाम को सुभाष मार्ग निवासी 38 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट इंदौर में पॉजि़टिव आईं थीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र की कंटेंटमेंट एरिया घोषित करने के साथ सील कर दिया था। पूरे मोहल्ले को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया। गोविंद नगर, सुभाष मार्ग नेहरू पूरी तरह से कंटेनमेंट एरिया एवं बफर जोन बनाकर सील कर दिए गए है। नगर के मुख्य बाजार के आसपास के इलाके बंद कर देने से बाजार भी पूरी तरह प्रभावित हो गया।