script

क्षमायाचना कर कहा मिच्छामी दुक्कड़म

locationझाबुआPublished: Sep 14, 2018 10:22:01 pm

23 तपस्वियों का श्री संघ की ओर से बहुमान, तपस्वियों की आज निकलेगी शोभायात्रा

jj

क्षमायाचना कर कहा मिच्छामी दुक्कड़म

झाबुआ. स्थानीय जैन तीर्थ ऋषभदेव बावन जिनालय पर अष्ट दिवसीय पर्यूषण महापर्व साध्वी पुनीतप्रज्ञा आदि ठाणा 5 की पावनतय निश्रा में जप-तप आराधना के साथ मनाया गया।

शुक्रवार को पर्व की पूर्णाहूति सभी तपस्वियों के पारणे के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर 11 उपवास, 8 उपवास के 23 तपस्वियो ं का श्री संघ एवु चातुर्मास समिति, जेैन सोशल ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री एवं राजेन्द्र जैन परिषद की ओर से बहुमान किया गया। श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के करीब 700 समाजजनों के पारणे प्रारंभ हुए। इसमें 11 उपवास, 8 उपवास तेले आदि के करीब 100 तवस्वी शामिल हुए। सभी तपस्वियों के पारणे का लाभ यशवंत भंडारी, निखिल भंडारी परिवार ने लिया। श्री संघ की ओर से पारणें के लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया। श्री संघ प्रवक्ता डॉ. प्रदीप संघवी ने बताया कि तपस्वी धर्मचंद मेहता, अन्तिम जैन, विपूल जैन, जयेश संघवी, शांतिलाल गांधी, पूनमचंद कटकानी, कैयूर चोरडिय़ा, सौरभ पोखरना, वैभव कोठारी, रिया जैन, नेहा रूनवाल,, करिश्मा दख, आयुषी राठौर, श्रद्धा मुथा, मोहिनी जैन, कमला मुथा, सरिता रूनवाल, कृष्णा शाह, अनुपमा मेहता, दीपिका मेहता सोना कटकानी, श्रीकांता कटाकानी, अमता पोखरना, एवं 24 बियासने की नन्ही बालिका भवि संघवी एवं तमन्ना रूनवाल का श्री संघ एवं चातुर्मास समिति की ओर से तप की बोली लगा कर जयेश संघवी, धर्मचंद मेहता, अंतिम जैन, प्रेमलता जैन, सविता मुथा, आशा कोठारी, शालिनी जैन एवं कमला मुथा ने शाल श्रीफल एवं तपस्वियों को तिलक निकाल कर बहुमान किया। संस्थाओं की ओर से सभी तपस्वियों का राजेन्द्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद से मुकेश जैन नाकोड़ा भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, अरविंद लोढा, एवं अनिल रूनवाल, ज्योति लोढा, कविता मेहता एवं सुभाष जैन ने बहुमान किया। जैन सोशल ग्रुप से राजेन्द्र संघवी प्रेम प्रकाश कोठारी, मनोज कटकानी, पंकज मोगरा, सरोज कोठारी, सरिता बाबेल, शीला कटारिया ने किया । जैन सोशल ग्रुप मैत्री से दिनेश रूनवाल, संचित बाबेल, जय भंडारी एवं गौरव जैन ने शाल-श्रीफल से बहुमान किया।
सामूहिक क्षमा याचना का आयोजन : श्री संघ के रिंकू रूनवाल के अनुसार चातुर्मास समिति की ओ र से सामुहिक क्षमा याचना का आयोजन श्री बावन जिनालय पर हुआ । श्री संघ की ओर से सर्व प्रथम श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने साध्वीश्री एवं समाजजन से क्षमा याचना मांगी । प्रदेश त्रिस्तुति संघ के उपाध्यक्ष मनोहर भंडारी श्री संघ के परामर्शदाता यशवंत भडारी, श्री गौडी पाश्र्वनाथ तीर्थ के प्रमुख संजय कांठी, श्री संघ के यशवंत बाबेल, चातुर्मास समिति अध्यक्ष तेज प्रकाश कोठारी ने अपने शब्दों के माध्यम से अपनी बात रखी एवं पूज्य साध्वीश्री एवं सकल समाज से परस्पर क्षमायाचना कर मिच्छामी दुक्कड़म कहा। श्री वर्धमान स्थानक श्री संघ की ओर से प्रवीण रूनवाल, कनकमल कटकानी ने भी पूज्य साध्वीश्री एवं सकल समाज से क्षमा याचना की। साध्वीश्री प्रमोदयशा मसा ने कहा कि क्षमा याचना यह धर्म की मूल नींव है। परस्पर एक दूसरे से क्षमा मांगना एवं क्षमा करना यह महापुरुषों की निशानी है। अपनी गलती के प्रति प्रायश्चित एवं अन्त:करण से पाश्चाताप ही सच्ची क्षमापना है। भूल मानव स्वभाव है, परन्तु भगूल सु्रधार कर क्षमा मांगना यह मानवीय गुण है, लेकिन क्षमा याचना सिर्फ शब्दों से ही नही बल्कि हृदय से होना चाहिए। यही वास्तविक क्षमापना है। इस अवसर पर श्री संघ के राजेंद्र रूनवाल, बाबूलाल कोठारी, सुभाष कोठारी उल्हास जैन, मधुकर शाह, तेजप्रकाश कोठारी, राजेश मेहता, जितेन्द्र जैन, मुकेश लोढा,प्रदीप जगावत, हंसमुख शाह, महेश कोठारी आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो