scriptबाइक रैली निकाल दिया मतदान का संदेश | Bike rally fired voting message | Patrika News

बाइक रैली निकाल दिया मतदान का संदेश

locationझाबुआPublished: Nov 16, 2018 10:09:59 pm

मतदाता जागरूकता के स्टीकर बाइक पर एवं मोबाइल पर लगाए गए

jj

बाइक रैली निकाल दिया मतदान का संदेश

चन्द्रशेखर आजाद नगर. जनपद पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली निकली गई। रैली के माध्यम से मतदाता जारुकता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता के स्टीकर बाइक पर एवं मोबाइल पर लगाए गए। आयोजन जनपद पंचायत प्रांगण से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रात: सुबह 8 बजे से बाइक रैली निकाली गई । इसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोज निगम, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुबारिक खान, खंड स्रोत समन्वयक शेखर कुलकर्णी एवं संमस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी संमस्त संकुल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
उदयगढ़. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन को सफल बनाने के लिए कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र के निर्देशानुसार खंड स्तरीय साइकिल रैली शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई। ्र
रैली में विभाग का स्टाफ , शिक्षकों और बच्चों ने बड़ी संख्या में साइकिल चलाकर व मतदाता जागरुकता संबंधी नारे लगाकर रैली को सफल बनाया । रैली में 208 साइिकल और 25 बाइक लेकर सभी 5 किलोमीटर दूर ग्राम भांडाखापर जाकर वापस खंड कार्यालय में पहुंच कर सभी से 28 नवंबर को अनिवार्य मतदान करने की अपील की गई ।
रैली में खंड शिक्षा अधिकारी रामसिंह सोलंकी सहित सभी संकुल प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक, जनशिक्षक और समस्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे ।
कट्ठीवाड़ा. जिला पंचायत के सीईओ के निर्देश अनुसार कट्ठीवाड़ा में साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों के साथ साथ विकासखंड में कार्यरत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रात: करीब 10 से समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिका कन्या हाईस्कूल के मैदान में साइकिल एवं वाहन सहित एकत्रित हुए। तत्पश्चात रैली कन्या माध्यमिक विद्यालय से आरंम्भ होकर हवेलिखेड़ा, क_ीवाड़ा मुख्य बाजार से होते हुए कवछा पंचायत तक जा कर पुन: उसी मार्ग से वापस हुई। रैली में खंड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक शरद शीरसगर एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शंकर जाटव, शिक्षक नासिर अब्बास नकवी, धर्मेंद्र अवास्या, दिग्विजय सिंह मेवाल, नारायण शिंदे आदि उपस्थित रहे।
आम्बुआ. 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलीराजपुर जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय मतदाता जागरुकता साइकल रैली का आयोजन शिक्षा विभाग ने किया । रैली में शिक्षकों और बच्चों ने बड़ी संख्या में सफ ल बनाया । रैली में 100 साइकल और 20 बाइक के साथ सभी 5 पंचायत के देकलकुआ, बोरझाड़, बड़ा इटारा ,हरदासपुर ,मोटाउमर ग्राम से ग्रामीण व छात्र शामिल हुए। बालक मधमिक विद्यालय बोरझाड़ से रैली शुरु हुई । नगर में रैली निकली। कन्या हाई स्कूल बोरझाड़ वापस संकुल कार्यालय में पहुच कर सभी से 28 नवम्बर को अनिवार्य मतदान करने की अपील की गई । रैली में खंड शिक्षा अधिकारी सहित संकुल प्राचार्य व शिक्षक शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो