scriptधरती, गंगा, गोमाता की सेवा करने का आह्वान | Call to serve the earth, Ganges, Gomata | Patrika News

धरती, गंगा, गोमाता की सेवा करने का आह्वान

locationझाबुआPublished: Feb 25, 2020 12:50:43 am

Submitted by:

kashiram jatav

रुक्मिणी, द्वारिकाधीश, तुलसी – सालिग्राम, गो-नंदी तथा शिव-पार्वती विवाह का आयोजन

धरती, गंगा, गोमाता की सेवा करने का आह्वान

धरती, गंगा, गोमाता की सेवा करने का आह्वान

थांदला. स्थानीय हनुमान मन्दिर बावड़ी पर महंत गोपालदास की प्ररेणा से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचन्द्र प्रजापत की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूति चतुश विवाह के साथ सम्पन्न हुई।

संत रघुवीरदास महाराज के मुखारबिंद से चली रही श्रीमद भगवत सप्ताह के समापन पर रुक्मिणी-द्वारिकाधीश, तुलसी – सालीग्राम, गो-नंदी तथा शिव -पार्वती विवाह हुआ। कथा के समापन की बेला में यजमान परिवार के समरथ गुरु प्रजापत ने भगवत मर्मज्ञ कथा वाचक संत रघुवीरदास महाराज , महंत गोपालदास महाराज, नारायणदास महाराज नागदा, परशुराम महाराज हरिद्धार, साध्वी श्रद्धेय परमेश्वरी देवी राजपीपला धनेश्वर आश्रम गुजरात, संत बंशीदास महाराज सौराष्ट्र, संत हरिराम महाराज धनेश्वर आश्रम उपस्थित बड़ी संख्या में साधु-संतों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर मन्दिर न्यास मण्डल के अध्यक्ष अशोक अरोरा, न्यासी तुलसीराम मेहते, गणराज आचार्य, महेश नागर, विश्वास सोनी, दिलीप पंचाल ने संतश्री का स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश शुक्ला, मुकेश पंचाल, राजु धानक, सावरिया सोलंकी , मांगीलाल राठौड, कचरूमल राठौड, कालूाम पंचाल, रतीलाल ंपंचाल, महेश गढ़वाल, वरदीचंद प्रजापत , शम्भु प्रजापत, अलीहुसैन बोहरा प्लेनवाला सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। । संतश्री ने ग्रामवासीयों से सदैव धर्म की ध्वजा का ऊंची रखने अपने घर, ग्राम, देवताओं का स्मरण करने धरती, गंगा, गोमाता की सेवा करने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो