scriptफर्जी फोटो लगाकर शौचालयों के नाम पर राशि हड़पने का आरोप, जांच के आदेश | Charges for grabbing money in the name of toilets by fictitious photog | Patrika News

फर्जी फोटो लगाकर शौचालयों के नाम पर राशि हड़पने का आरोप, जांच के आदेश

locationझाबुआPublished: Sep 21, 2018 10:55:21 pm

ग्राम धतुरिया के ग्रामीणों की शिकायत : 95 शौचालय में दरवाजे नहीं , छत नहीं , टंकी नहीं होने पर भी पूरी राशि निकाली

kjj

फर्जी फोटो लगाकर शौचालयों के नाम पर राशि हड़पने का आरोप, जांच के आदेश

झाबुआ. जिले में कागजों में शौचालय बनाकर करोड़ों की राशि हड़पने के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में लाखों रुपए के शौचालयों के फर्जी फोटो लगाकर राशि हड़प ली गई है।
पेटलावद ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम पंचायत धतूरिया के पंच , उपसरपंच एवं शौचालय हितग्राहियों के साथ वहां की आम जनता ने सचिव एवं रोजगार सहायक पर शौचालय की राशि आहरित करने का खुलासा किया है। शुक्रवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने कागजों पर बनाए शौचालय की राशि फर्जी फोटो लगाकर रोजगार सहायक ने आहरित करने की बात बताई। इसमें गांव के मोहनबाई नाथूसिंह , राजकुमारी रमेश, चैनसिंह केसरसिंह, बाबूसिंह हीरासिंह, रुमाल मानसिंह , लालू सुकलिया , सोमजी कांजी , वेशिया वीरसिंह , कालूसिंह रामसिंह, शांतिलाल , शंकर राजपूत, चैनसिंह लूणाजी, केशरबाई सोलंकी , लालसिंह कालूसिंह, रामा बिलवाल, नरसिंह सुकलिया, ओंकार, धन्ना मावी, मुकेश बाबूलाल आदि के शौचालयों की राशि फ र्जी फोटो लगाकर रोजगार सहायक द्वारा निकालने की बात कही। 95 शौचालय में दरवाजे नहीं है , छत नहीं है, टंकी नहीं है। इस प्रकार अपूर्ण शौचालय की राशि भी मनमाने तरीके से किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर निकाल ली। फर्जीवाड़े की पूरी सूची मय फोटो के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी। इनके यहां शौचालय बने नहीं हैं, उनके नाम से भी शौचालय बनाकर सूची में दिखा दिए हैं।
रोड पर मुरम नहीं डाली
ग्राम पंचायत में बनाए गए सीसी रोड पर मुरम नहीं डाली। शासकीय योजनाओं का खिलवाड़ इन लोगों द्वारा उड़ाया जा रहा है। जरूरतमंदों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। गांव वालों ने सचिव एवं रोजगार सहायक के विरुद्ध निष्पक्ष जांच करने एवं दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों को कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विभागीय टीम बनाकर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
आवास, कपिलधाराकूप, पेंशन में भी धांधली
सचिव व रोजगार सहायक द्वारा एक ही हितग्राही को मुख्यमंत्री आवास योजना का पहले लाभ मिलने के बाद उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मनमानी करने की बात कही। यहां पहुंचे हितग्राहियों ने सचिव एवं रोजगार सहायक पर कपिलधारा कूप में भी लापरवाही कर अयोग्य लोगों को कपिलधारा की सुविधा देने की शिकायत की। गांव के राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना आदि में भी योग्य हितग्राही को लाभ नहीं मिलने की बात बताई। गांव में रह रही पांच विधवा महिलाएं को राशन कार्ड, विधवा पेंशनए वृद्धा पेंशन आदि का लाभ सरकार से प्राप्त नहीं हो सका। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं सचिव पर शासकीय योजनाओं में मनमानी की जा कर शासन की योजनाओं का लाभ अपने परिचितों को देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, स्वच्छता योजनाए शौचालय , राशन कार्ड , कपिल धारा कूप की सूची पंचायत भवन पर नहीं लगाने की शिकायत भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो