झाबुआPublished: Sep 26, 2022 01:47:29 am
दीपेश तिवारी
- बीच सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटाया
झाबुआ/थांदला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर इन दिनों तीखे हैं। रविवार को उन्होंने झाबुआ की सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यह कार्रवाई करड़ावद बड़ी की राशन दुकान से अनाज समय पर नहीं मिलने और राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर की गई।