scriptChief Minister Shivraj Singh Chouhan in Action | CM Shivraj in Action- राशन वितरण में लापरवाही पर खाद्य अधिकारी को हटाया | Patrika News

CM Shivraj in Action- राशन वितरण में लापरवाही पर खाद्य अधिकारी को हटाया

locationझाबुआPublished: Sep 26, 2022 01:47:29 am

- बीच सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटाया

cm_in_action.jpg

झाबुआ/थांदला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर इन दिनों तीखे हैं। रविवार को उन्होंने झाबुआ की सभा में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमके त्यागी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। यह कार्रवाई करड़ावद बड़ी की राशन दुकान से अनाज समय पर नहीं मिलने और राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.