-चुनौती होगा मानसून से पहले तालाब की सफाई का काम
मानसून से पहले घाटों कि सफाई और गहरिकरण का कार्य प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण होगा।सफाई कर्मी और सामाजिक संगठनों के अनुसार प्रशासन इस तालाब की सुध लेने में 3 महीना देर से जागा है। लोगों की माने तो यह काम फरवरी में शुरू हो जाना था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर नगरवासी इस बात से खुश हैं कि वर्षों से तालाब की सफाई का काम अधर में था, अब तालाब को अपना पुराना स्वरूप मिल सकेगा।
मानसून से पहले घाटों कि सफाई और गहरिकरण का कार्य प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण होगा।सफाई कर्मी और सामाजिक संगठनों के अनुसार प्रशासन इस तालाब की सुध लेने में 3 महीना देर से जागा है। लोगों की माने तो यह काम फरवरी में शुरू हो जाना था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर नगरवासी इस बात से खुश हैं कि वर्षों से तालाब की सफाई का काम अधर में था, अब तालाब को अपना पुराना स्वरूप मिल सकेगा।
-दो नई मोटर लगाकर निकाला जा रहा पानी
तालाब में लगभग एक माह से मोटर लगाकर पानी खाली करने का काम किया जा रहा है। तालाब में लगी दोनों मोटर 7.5 हॉर्स पावर क्षमता की है। पानी निकालने के दौरान नगर पालिका को पुरानी मोटर नहीं मिली ,इसलिए तत्काल दो नई मोटर लगाई गई। सवाल उठ रहा है कि इससे पहले नगर पालिका द्वारा खरीदी गई मोटर कहां और किस हाल में है। जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदी मोटर का नगर पालिका रखरखाव नहीं कर सकी।
तालाब में लगभग एक माह से मोटर लगाकर पानी खाली करने का काम किया जा रहा है। तालाब में लगी दोनों मोटर 7.5 हॉर्स पावर क्षमता की है। पानी निकालने के दौरान नगर पालिका को पुरानी मोटर नहीं मिली ,इसलिए तत्काल दो नई मोटर लगाई गई। सवाल उठ रहा है कि इससे पहले नगर पालिका द्वारा खरीदी गई मोटर कहां और किस हाल में है। जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदी मोटर का नगर पालिका रखरखाव नहीं कर सकी।