scriptculprits arrested | असली सोने का बिस्किट दिखाकर नकली बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

असली सोने का बिस्किट दिखाकर नकली बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationझाबुआPublished: Apr 02, 2022 01:30:40 am

Submitted by:

binod singh


आरोपियों से 8 नकली सोने के बिस्किट एवं स्वीफ्ट कार जब्त

असली सोने का बिस्किट दिखाकर नकली बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
असली सोने का बिस्किट दिखाकर नकली बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ. झाबुआ पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम जैसाभाई पिता राधाभाई रबारी निवासी भाद्रोही जिला कच्छ गुजरात, इमरान पिता कालु भाई शेख निवासी कडीयावर कॉलोनी बालाङ्क्षसदूर जिला महीसागर है। ये लोग क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को असली सोना दिखाकर नकली सोना थमा रहे थे। पूरे मामले का खुलासा झाबुआ कोतवाली पुलिस टीम ने किया। आरोपियों के पास से 9 सोने के बिस्किट , एक स्विफ्ट कार , 4 मोबाइल , 4500 रुपए नकद जब्त किए हैं।
यह है मामला
फरियादी कीडु ने बताया कि 31 मार्च की शाम को वो अपने दोस्त दीवान के साथ गुर्जर ढाबे पर बैठे था कि शाम करीब 6 बजे एक स्वीफ्ट कार क्रं. जीजे -06-पीबी-4147 में से जैसाभाई पिता राधाभाई रबारी एवं इमरान पिता कालु भाई शेख उतरे और कीडू को अपने पास बुलाकर कहा कि उसके पास सोने के बिस्किट है, एक बिस्किट की कीमत 15 हजार रू.है। लालच में आकर फरियादी ने कीमत चुका कर बिस्किट ले लिया। आरोपियों के पास 8 और सोने के बिस्किट बेचने के लिए रखे थे। फरियादी को शंका होने पर उस बिस्किट को ज्वेलर्स के पास ले जाकर जांच कराई तो वह बिस्किट नकली निकला। किडू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट
असली सोने का बिस्किट बताकर नकली सोने का बिस्कीट बेचने की घटना की सूचना मिलते ही थाना कोवताली की टीम ने तत्काल अलर्ट जारी कर दिया। आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में आरोपी आसपास ही कार से घूमने की सूचना मिली। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र ङ्क्षसह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, एसआइ जगदीश नायक ने आरोपियों को सर्च किया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। उनके कब्जे से 8 नकली सोने के बिस्किट एवं कार जब्त की है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.