तालाब के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, एसडीओ व उपयंत्री से होगी वसूली
झाबुआPublished: Aug 26, 2023 01:10:03 am
तहसीलदार पेटलावद करेंगे वसूली , राशि जमा नहीं की तो संपत्ति होगी कुर्क


तालाब के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, एसडीओ व उपयंत्री से होगी वसूली
झाबुआ. ग्राम पंचायत बामनिया के काजलिया फलिया में तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर कलेक्टर ने बामनिया के सरपंच सचिव सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसम्भाग पेटलावद के एसडीओ और उपयंत्री पर वसूली की कार्रवाई की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में वसूली की जिम्मेदारी तहसीलदार पेटलावद को सोंपी गई है। पंचायत सरपंच रामकन्या मखोड और सचिव भेरूलाल मेडा से 4 लाख 21 हजार 500 रुपए और आरईएस के एसडीओ दिनेश अग्रवाल और उपयंत्री हरचंद मेडा से 4 लाख 72 हजार 500 रुपए वसूली की जाएगी। गौरतलब है कि मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण की लागत 8 लाख 94 हजार की थी,जो पहली ही बारिश में तालाब फुट गया था । इसकी जांच परियोजना अधिकारी मनोज भारसकर और तकनीकी शाखा अधिकारियों द्वारा की गई थी। प्रकरण लगभग ढाई साल तक जिला पंचायत झाबुआ के न्यायालय में चला । अब जाकर सरपंच, सचिव सहित एसडीओ व सब इंजीनियर पर वसूली की कार्रवाई की गई। यदि आरोपियों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया तो ये राशि इनकी चल- अचल संपत्ति कुर्क कर वसूली जाएगी।
तालाब पहली बारिश में ही फूट गया
ग्राम पंचायत बामनिया में 8 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाला निस्तार तालाब पहली बारिश में ही फूट गया। तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता यशवंत डामर ने कलेक्टर से शिकायत की , जिसमें तकनीकी शाखा विभाग ग्रामीण यांत्रीकी सेवा संभाग के अनुविभागीय अधिकारी दिनेश अग्रवाल और उपयंत्री हरचंद मेडा और सरपंच सचिव पर मिली भगत के आरोप लगाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि निस्तार तालाब को डीपीआर अनुसार नहीं बनाते हुए जेसीबी मशीन से बनाने ,फर्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरों के जॉब कार्ड लगा कर हाजिरी भरने और फर्जी बिल वाउचर तैयार कर राशि आहरण करने के आरोप पर जांच की गई। इसके बाद वसूली के आदेश जारी किए गए।
नोटिस के जवाब देने के 4 दिन पहले मरम्मत
तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ द्वारा भ्रष्ट सरपंच के खिलाफ फूटे तालाब के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था , लेकिन स्पष्टीकरण देने के 4 दिन पहले ही दोपहर के समय रतलाम से पोकलेन मशीन मंगवा कर के तालाब मरम्मत का कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर झाबुआ को की गई थी । शिकायत पर एसडीएम पेटलावद ने तहसीलदार को भेजा और पोकलेन मशीन का पंचनामा बनाकर बामनिया पुलिस चौकी में सरपंच रामकन्या मकोड़ और वर्तमान सचिव मुन्ना अरड़ को पोकलेन मशीन की चाबी सौंपी गई थी, लेकिन पोकलेन मशीन सरपंच सचिव द्वारा गायब करवा दी गई । मशीन गायब करने के संबंध में फिर से सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई के आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद द्वारा जिला पंचायत सीईओ को दिए गए थे, लेकिन आजतक भ्रष्ट सरपंच सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।