scriptअंतरवेलिया चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार | currption in police department | Patrika News
झाबुआ

अंतरवेलिया चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त की टीम को देखकर भागा एएसआई, चौकी के पीछे से पकड़ा
एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त नहीं बनाने की एवज में ग्रामीण से मांगे थे 50 हजार रुपए

झाबुआNov 30, 2022 / 12:44 am

binod singh

अंतरवेलिया चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

अंतरवेलिया चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

झाबुआ/ अंतरवेलिया. कल्याणपुरा थाना क्षेत्र की अंतरवेलिया चौकी के प्रभारी एएसआई राजेंद्र शर्मा को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में सह आरोपी नहीं बनाने की एवज में ग्रामीण से 50 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम को देखकर एएसआई ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे चौकी के पीछे से धरदबोचा।आरोपी एएसआई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद पटेल ने बताया कि ग्राम खुटाया के ग्रामीण रमेश पिता सुरतान मुनिया ने 24 नवंबर को इंदौर लोकायुक्त एसपी को अंतरवेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। ग्रामीण के अनुसार ग्राम खुटाया में उसके काका किडिया के नाम से जमीन है। 23 नवंबर को पुलिस ने उसके खेत से गांजे के 21 पौधे जब्त किए थे। मामले में उसके काका के बेटे बदिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा अन्य तीन भाइयों को सह आरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त पुलिस को देख एएसआई ने लगा दी दौड़
पहले उसने एक लाख रुपए की मांग की, लेकिन बाद में 50 हजार रुपए में बात पक्की हुई। इसमें से रमेश 5 हजार रुपए दे चुका था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एएसआई राजेंद्र शर्मा को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। इसके तहत शिकायतकर्ता रमेश को केमिकल लगे 20 हजार
रुपए के नोट देकर चौकी
प्रभारी के पास भेजा गया। रिश्वत की रकम हाथ में लेते ही एएसआई शर्मा की नजर लोकायुक्त टीम पर पड़ी। उन्हें देखकर शर्मा ने दौड़ लगा दी, लेकिन लोकायुक्त टीम ने उसे चौकी के पीछे से पकड़ लिया। आरोपी एएसआई के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण
संशोधन अधिनियम संशोधन 2018 के तहत कार्यवाई की गई। इस कार्यवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद पटेल, निरीक्षक राजेश होरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, आशीष नायडू, चंद्र मोहन बिष्ट और आदेश ङ्क्षसह भदौरिया की भूमिका रही।
अप्रैल 2020 से पदस्थ है एक ही जगह
अंतरवेलिया चौकी एएसआई प्रभारी राजेंद्र शर्मा अप्रैल 2020 से अंतरवेलिया चौकी में पदस्थ थे। उन्हें यहां ढाई साल से अधिक वक्त हो चुका था। इसके पहले भी वे अंतरवेलिया चौकी पर पदस्थ रहे है। उनके विरुद्ध लगातार कई शिकायतें मिल रही थी।

Home / Jhabua / अंतरवेलिया चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो