scriptतीन गांव के लिए कच्ची सड़क ही सहारा | Dirt road for three village Sahara | Patrika News

तीन गांव के लिए कच्ची सड़क ही सहारा

locationझाबुआPublished: Oct 22, 2016 11:44:00 pm

Submitted by:

Gitesh Dwivedi

ग्राम कुशलपुरा, सेमलिया व पानकी के रहवासी परेशान

jhabua

jhabua

झाबुआ. ग्राम कुशलपुरा से पानकी और सेमलिया बड़ा जाने वाली सड़क अभी तक नहीं बनी। इससे ग्रामवासियों को आवागमन में काफी परेशान होती है।


ग्रामीण कच्ची सड़क से आवागमन करते हैं। जो कभी पूर्वजों ने बैलगाड़ी चलाकर बनाई थी। कई जगह ऐसी है कि वहां से बाइक निकलना मुश्किल है। ग्राम कुशलपुरा के रहवासियों ने बताया कि कुशलपुरा से कच्ची सड़क सेमलिया बड़ा और पानकी के समीप बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ती है। सेमलिया की ओर जाने पर सेमलिया के समीप सीसी रोड बन गया, लेकिन गांव के लोगों को वहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क से सफर करके जाना पड़ता है। ग्राम पानकी की ओर जाने पर उन्हें नाले से निकलकर जाना पड़ता है। उक्त मार्ग बरसात में पानी भर जाने से बंद हो जाता है। बीच-बीच में उबड़-खाबड़ होने से बाइक नहीं निकल पाती। अधिकांश ग्रामवासी पैदल सफर करते हैं। सेमलिया बड़ा और पानकी के रहवासियों को कुशलपुरा आना हो तो कच्चे मार्ग पर सफर करना पड़ता है। ग्रामवासी कई बार ग्राम पंचायत में सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही। किसी के बीमार हो जाने पर उसे पैदल या गंभीर बीमार होने पर उठाकर सड़क तक ले जाना पड़ता है। लोगों को कोई सामान लाना हो तो बड़ी मुश्किल से सिर्फ ट्रैक्टर वाले सामान ले जाने को तैयार होते हैं। अन्य वाहन चालक गांव में नहीं जाते।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो