पुल टूटने से मलबा नाले में पड़ा, खेतों में भरेगा पानी
झाबुआPublished: Jun 14, 2020 10:35:48 pm
नाला उफ ान पर आता है तो उनकी बोवनी की हुई फसल बहकर चली जाएगी


पुल टूटने से मलबा नाले में पड़ा, खेतों में भरेगा पानी
पेटलावद. लोक निर्माण विभाग की अनदेखी लोगों को भारी पढऩे वाली है। 5 माह पहले रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर स्थित एक पुल धराशाई हो गया था, लेकिन अभी तक विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बारिश में पुल क्षतिग्रस्त होने पर आसपास के किसान परेशान हो जाएंगे। क्योंकि नाले का मलबा वहीं पड़ा है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, किसान खेतों में बोवनी करने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में यदि नाला उफ ान पर आता है तो उनकी बोवनी की हुई फसल बहकर चली जाएगी।