बारिश के बाद किसानों ने शुरू की बोवनी
झाबुआPublished: Jun 14, 2020 09:40:29 pm
पिछले दिनों हुई 1 घंटे की बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया


बारिश के बाद किसानों ने शुरू की बोवनी
थांदला रोड. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नौगांवा, आमली फ लिया, आश्रम फ लिया, भगोर, कल्याणपुरा, मेघनगर अगराल, हत्यादेलि राजपुरा में किसानों ने बोनी का काम प्रारंभ कर दिया है। हालांकि कृषि विभाग ने अभी मानसून की बारिश नहीं होने पर किसानों को बोवनी नहीं करने की सलाह दी है। पिछले दो दिन हुई तेज बारिश होने पर किसानों ने मक्का, सोयाबीन, कपास, उड़द मूंग, मूंगफली की बोनी प्रारंभ कर दी है।