scriptआग लगने से अनाज सहित नकदी जलकर खाक | Fire burning cash with food grains | Patrika News

आग लगने से अनाज सहित नकदी जलकर खाक

locationझाबुआPublished: May 25, 2020 09:52:40 pm

Submitted by:

kashiram jatav

गांव के लोगों ने टेंकर से पानी ला कर आग बुझाने का प्रयास किया

आग लगने से अनाज सहित नकदी जलकर खाक

आग लगने से अनाज सहित नकदी जलकर खाक

पारा. बीती रात ग्राम कलमोड़ा के लुहार फलिए में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने घर में रखा अनाज सहित नकदी जल कर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे के लगभग मकान में शॉर्ट-शर्किट से श्यामलाल बामनिया के मकान में आग लग गई। इससे मकान में रखा समान जलकर राख हो गया। बताया जाता कि रात्रि में घर के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे। तभी अचनाक घर के अन्दर बिजली के खम्बे पर लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से लकड़ी के खम्बे में आग लग गई। गांव के लोगों ने टेंकर से पानी ला कर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं झाबुआ से भी आग बुझाने की दमकल आई। तब तक पूरा घर जल कर राख हो गया। मकान मालिक ने बताया कि घर में रखा 6 क्विंटल गेहंू कीमत 12 हजार रुपए, चार क्विंटल चना कीमत 16 हजार रुपए , दो क्विंटल उड़दी कीमत 8 हजार, 5 क्विंटल मक्का कीमत 10 हजार रुपए, 3 क्विंटल सोयाबीन कीमत 12 हजार रुपए, मंूगफली दाना कीमत साढ़े तीन हजार रुपए, डेढ़ किलो चांदी कीमत 90 हजार रुपए , 70 हजार रुपए नकदी, खाना बनाने के बर्तन करीब 16 हजार रुपए व कपडे, बिस्तर सहित सारी खाद्य सामग्री जल कर राख हो गई। कुल मिला कर करिब 3 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही पारा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली दलबल सहित रात्रि में ही मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। तडक़े सुबह तहसीलदार रामा प्रवीण अहोरी भी घटना की जानकारी लेने कलमोड़ा पहुचे व आगजनी से हुए नुकासान का जायजा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो