झाबुआPublished: Oct 12, 2023 12:59:54 pm
Ashtha Awasthi
-अब चुनाव होने लगे बेहद खर्चीले, धनबल का उपयोग अधिक
-40 लाख रुपए चुनाव आयोग ने तय कर रखी है खर्च सीमा
-4 गुना अधिक रकम अघोषित रूप से खर्च की जाती है प्रचार में
सचिन बैरागी
झाबुआ। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी लाखों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं। खुद चुनाव आयोग ने ही प्रत्येक प्रत्याशी के लिए 40 लाख रुपए खर्च सीमा निर्धारित कर रखी है, जबकि अघोषित रूप से इससे चार गुना रकम प्रचार में लगाई जाती है। शुरुआती दौर के चुनावों में ऐसा नहीं होता था। महज 2 रुपए साइकिल का किराया, एक बीड़ी का बंडल और एक माचिस लेकर ही कार्यकर्ता प्रचार के लिए गांव-गांव रवाना हो जाते थे।