scriptबड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर | gas tanker turned on car in jhabua | Patrika News

बड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर

locationझाबुआPublished: Jan 30, 2020 04:23:03 pm

बाल बाल बचे पति-पत्नी और बच्ची
इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर फूलमाल तिराहे की घटना

बड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर

बड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर

झाबुआ. इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर स्थित फूलमाल तिराहे पर एक कार के उपर गैस टैंकर पलट गया। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अच्छी बात ये रही कि हादसे के समय कार में सवार पति- पत्नी और बच्ची तत्काल बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई। घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है।
बड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर
अहमदाबाद निवासी मितुल पिता सुरेशचंद्र शर्मा (39) अपनी पत्नी नेहा (38 ) और डेढ़ साल की बेटी के साथ कार जीजे 01 एच डब्लयू 9147 में अपने रिश्तेदार की बारात में बदनावर जा रहा था। इस दौरान फू लमाल तिराहे पर रोड किनारे कार रोक कर मितुल ने पीछे आ रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया। तभी अचानक पीछे से एक जैसे टैंकर एमपी 37 सीए 1784 आ गया। संतुलन बिगडऩे से टैंकर सीधे कार पर पलट गया। हालाकि इस दौरान मितुल अपनी पत्नी और बच्ची सहित समय पर कार से बाहर निकल गया। उसे और नेहा को मामूली चोट लगी। जबकि कार चकनाचूर हो गई।
बड़ा हादसा : डेढ़ साल की बच्ची के साथ शादी में जा रहे दंपती की कार पर पलटा गैस टैंकर
मितुल और नेहा को डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया

हादसे की जानकारी लगते ही एएसपी विजय डावर, एसडीओपी इडला मोर्य, टीआई सुरेन्द्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल मितुल और नेहा को डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। चूंकि टैंकर में एलपीजी गैस थी, इसलिए पुलिस ने एहतियातन फू लमाल तिराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त बल लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो