गोवर्धननाथ के पट खुले, भक्तों ने मंदिर में दूर से ही की आराधना
झाबुआPublished: Jun 11, 2020 11:19:32 pm
मंदिर परिसर में बनाए गए गोल घेरे, प्रात:काल मंगला आरती एवं सांयकाल शयन आरती हो रहीं, सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम पर मंदिर ट्रस्ट ने लगाई रोक


गोवर्धननाथ के पट खुले, भक्तों ने मंदिर में दूर से ही की आराधना
झाबुआ. शहर के अति प्राचीन गोर्धननाथजी हवेली (गोवर्धननाथ मंदिर) के पट शासन-प्रशासन के नियमानुसार 9 जून को सुबह खुले। यहां शासन के नियमों की सूचना मंदिर के प्रवेश द्वार पर चस्पा की गई। जिसका पालन करना प्रत्येक श्रद्धालु को करना जरूरी है। मंदिर के अंदर भी भक्तजनों द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग के पालन के लिए गोले बनाए हैं। फिलहाल केवल प्रात:काल मंगला आरती एवं संध्याकाल को शयन आरती हो रही है। सामूहिक धार्मिक कार्यक्रमों पर मंदिर ट्रस्ट ने रोक लगाई है।