50 साल से जल रही मारुति नंदन फुटतलाव में अखंड ज्योति
लोग मंदिर से ज्योति जलाकर ले जाते है , घर में आती है सुख- समृद्धि
झाबुआ
Published: April 16, 2022 12:39:40 am
मेघनगर. यह प्राचीन मारुति नंदन हनुमान मंदिर में पिछले 50 सालों से अंखड़ ज्योति अन्वरत जल रही है। इतना ही नहीं इस मंदिर में जल रही अंखड़ ज्योति घरो में आस्था का उजियारा फैला रही है। इस मंदिर में जल रही अंखड ज्योति से ज्योति जलाकर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर ले जाते हंै। मान्यता है कि इस तरह ज्योति जलाने के संकटमोचन उनके सभी संकट हर लेते है।
यही कारण है कि यहां बड़ी संख्या में लोग दूर दराज से आते है। बड़ी संख्या में यहां धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान होते है। यह स्थल लोगों को आस्था का केन्द्र बना हुआ है। बताया जा रहा है कि समीप फुटतलाव के हनुमान मंदिर की स्थापना स्थानीय श्रद्धालु भूरा बा एवं मकना बा ने मिलकर बनाया था। इस दोनों में रात में स्वप्त में इस स्थल पर मंदिर बनाने का संदेश् मिला है। इसके बाद इस जंगल में दोनों ने मिलकर मिट्टी से इस मंदिर का निर्माण मिट़््टी के दिवारों से कराया है। इसके बाद इस मंदिर में जल रही अखंड ज्योति से लोगो की धीरे धीरे आस्था बढ़ती है। धीरे धीरे यह मंदिर लोगों के आस्था का केन्द्र बन गया। मंदिर के पुजारी बताते है कि इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां से अख्ंड ज्योति ले जाने से लोगों की घरों में सुख समृद्धि आती है। इसके साथ ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वर्तमान में यहां मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेशचंद्र पूरणमल जैन एवं राजेश पूरणमल जैन ने अपनी असीम श्रद्धा एवं आस्था तथा जनकल्याण की भावना से मंदिर को ना सिर्फ नवीन स्वरूप प्रदान किया अपितु कई श्रद्धालुओं के आस्था के तार को यहां की दिव्य शक्ति से जोडऩे का अभिनव प्रयास किया है। यहां होने वाले विशिष्ट स्तर के कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक ही नहीं अपितु सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी बन चुके है । यहां के हनुमान मंदिर पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों ने पूरे देश के सभी धर्म और समुदायों के लोगों को एक ही छत के नीचे लाने की मिसाल पेश की है ।
बड़ी संख्या में आते हंै श्रृद्धालु
यहां होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं । 10 वर्षों से यहां पर होने वाले प्रसिद्ध कार्यक्रमों में कई प्रसिद्ध हस्तिया जिनमें गायिका शहनाज अख्तर, रवींद्र जैन तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा, टप्पू हाथी भाई, हंसराज वाघा, दलेर मेहंदी तथा कई गायक कलाकार एवं साहित्यकार व कवि तथा राजनीतिज्ञ भी यहां अपना शीश नवाकर आशीर्वाद ले चुके हैं ।

50 साल से जल रही मारुति नंदन फुटतलाव में अखंड ज्योति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
