हर्षित सकुशल लौटा अपने घर
रोम में एसिड अटैक का मामला

राणापुर. २6 जून को भारत का नाम विदेशों में रोशन करने वाले हर्षित अग्रवाल पर कुछ बदमाशों ने रोम में मेट्रो स्टेशन पर हमला कर लैपटॉप, पासपोर्ट, हैकिंग रिसर्च के डेटा ले भागे थे। इसके बाद ट्वीट कर भारत सरकार को हर्षित ने घटना की सूचना दी थी। भारतीय दूतावास ने कुछ घंटों में ही हर्षित के इमरजेंसी दस्तावेज तैयार कर सौंप दिए थे। शुक्रवार को विमान से भारत के निकले और रविवार सुबह देहरादून से 11 बजे मेघनगर उतरे। मेघनगर रेलवे स्टेशन पर परिवार, दोस्तों द्वारा उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद राणापुर पहुंचे। जैसे ही वे राणापुर में गाड़ी से उतरे तो दादी से लिपट गए। इस दौरान दोनों भावुक हो गए। सभी घर वालों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। हर्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे दोस्तों, भारत सरकार, मीडिया के प्रयासों से मैं आज इतनी जल्दी अपने देश में आया हूं । उन्होंने एसिड अटैक घटना के बारे आगे कुछ कहने से मना कर दिया। हर्षित के माता-पिता ने कहा, हमारी खुशी आज इतनी है कि जैसे हमें पूरी दुनिया की ख़ुशी मिल गई। हमारा बेटा सही सलामत घर आ गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jhabua News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज