scriptमप्र के स्थापना दिवस पर दिखा सत्ता परिवर्तन का असर, अतिथियों की कतार में बैठे कांग्रेसी | Impact of change of power on MP Foundation Day, Congress sitting in t | Patrika News

मप्र के स्थापना दिवस पर दिखा सत्ता परिवर्तन का असर, अतिथियों की कतार में बैठे कांग्रेसी

locationझाबुआPublished: Nov 01, 2019 06:08:11 pm

डीआरपी लाइन स्थित परेड ग्राउंड में हुआ मुख्य समारोह, प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

मप्र के स्थापना दिवस पर दिखा सत्ता परिवर्तन का असर, अतिथियों की कतार में बैठे कांग्रेसी

मप्र के स्थापना दिवस पर दिखा सत्ता परिवर्तन का असर, अतिथियों की कतार में बैठे कांग्रेसी

झाबुआ. मप्र के स्थापना दिवस समारोह में सत्ता परिवर्तन का असर साफ नजर आया। डीआरपी लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में इस बार अतिथियों की कतार में कांग्रेस नेता बैठे नजर आए।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्थापना की वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। इसके बाद राष्ट्रगान और मप्र गीत का गायन हुआ। फिर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और स्वर्णिम मप्र बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसपी विनीत जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर व हेमचंद डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
समारोह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इसमें लोक संस्कृति के अलग-अलग रंग नजर आए। पूरे कार्यक्रम के दौरान 6 प्रस्तुतियां हुई। इसमें से प्रथम शासकीय उत्कृष्ट संस्थान रहा। दूसरे स्थान पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर और तीसरे स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उमावि के विद्यार्थी रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान कई बार अटके प्रभारी मंत्री-
मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान प्रभारी मंत्री बघेल तीन से चार बार अटक गए। कुछ शब्दों का सही उच्चारण करने में भी उन्हें परेशानी आई।
इन्हें किया सम्मानित-
समारोह के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रभारी मंत्री ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। खेल के क्षेत्र में धर्मेंद्र डामोर, कैलाश मेड़ा, विजय मेड़ा, पार्वती भूरिया, निधि त्रिपाठी, अंशिका डामोर व हितांशी गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसी तरह अधिकारी-कर्मचारी वर्ग में प्राचार्य सविता गुप्ता, प्रहरी चंद्रभानसिंह चौहान व पवन कुमार नागर, खनिज सर्वेयर आलिशा रावत, डीएमए आनंद सिंगारे, सहायक यंत्री सुखदेव मंडलोई, पटवारी विनय परमार, भृत्य तखतसिंह नायक, जिला लोक सेवा प्रबंधक संत कुमार चौबे, सहायक लोक सेवा प्रबंधक एम अयाज शेख, सहायक शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी, सहायक वर्ग-2 राघवेंद्रसिंह सिसौदिया, पटवारी खेमचंद मेड़ा, कोटवार पास्केल डामोर, प्राध्यापक डॉ. रवींद्रसिंह, व्या?याता लोकेंद्रसिंह चौहान, अजय कुशवाह व हरीश कुंडल, उपयंत्री संतोष कुमार तिवारी, पटवारी महेश खतेडिय़ा व लालसिंह गणावा, बीएलओ प्रेमसिंह नलवाया, रामसिंह चौहान व ज्योत्सना मालवीय और प्रभारी जमादार शंकरलाल बुच को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो