खेलकूद और स्नेह सम्मेलन स्थगित
“संस्था के रुनेह सम्मेलन 21 व 22 फरवरी को होना थे। संस्थागत खेलकूद और स्नेह सम्मेलन स्थगित किया गया। बिना अनुमति तंबू लगाए हैं। इस संबंध में कॉलेज की ओर से कलेक्टर को पत्र भेजा था। मैं आज ही बाहर से आया हूं। ज्यादा जानकारी नहीं है। खेल मैदान में रनिंग ट्रेक, घास और अन्य सुरक्षा इंतजाम करने का प्लान है। इसके बाद खेल मैदान में कोई अन्य आयोजन नहीं होने दिए जाएंगे।”
डॉ एचएल अनिजवाल, प्राचार्य
“किसी भी आयोजन के लिए सरकारी मैदान उपलब्ध नहीं होने से उत्कृष्ट और कॉलेज खेल मैदान में खेल के अतिरिक्त अन्य आयोजन करवाना मजबूरी है। हम लोग अभी जगह खोज रहे हैं। शासकीय मैदान जिले में शीघ्र उपलब्ध होगा। मैदान के लिए फंड भी है। जगह चिह्नित कर शहर की जनता को जल्दी नई सौगात मिलेगी।”
शांतिलाल बिलवाल, विधायक
हर बार होने वाले आयोजनों के विरोध में अपनी शिकायत दर्ज कराने खिलाड़ी व खेलप्रेमी राहुल चौहान, आयुष राठौर, आयुष रावत, मोनू डांगी, जय सोलंकी, पंकज तोमर, नवनीत त्रिवेदी, मोहित बामनिया, बंटी बामनिया, बादर परमार, हिमांशु वास्कले आदि पीजी कॉलेज प्राचार्य , जनभागीदारी अध्यक्ष, विधायक व कलेक्टर के पास पहुंचे। खिलाडिय़ों ने कहा कि निजी गार्डनों में एक दिन का किराया 50000 रुपए तक रहता है। खर्च बचाने के लिए खेल मैदान को बिना अनुमति के फ्री में उपयोग करने के लिए खिलाडिय़ों की उपेक्षा की जाती है। असंतुष्ट खिलाडिय़ों ने आयोजनों के विरोध में न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की चेतावनी दी।
“किसी कार्यक्रम के लिए मैंने आदेश नहीं दिए। मैंने मैदान में कार्यक्रम को रोकने के बारे में कहा था, लेकिन प्रशासन के पास दूसरा स्थान उपलब्ध नहीं होने से खेल मैदान में कार्यक्रम किया जा रहा है।”
– आशीष सक्सेना, कलेक्टर