scriptजिले के रेलवे स्टेशनों व प्रमुख मंदिरों पर बढ़ाई चौकसी, डॉग स्क्वॉड से कर रहे जांच, संदिग्धों से पूछताछ | Increased vigil on railway stations and major temples of the district | Patrika News

जिले के रेलवे स्टेशनों व प्रमुख मंदिरों पर बढ़ाई चौकसी, डॉग स्क्वॉड से कर रहे जांच, संदिग्धों से पूछताछ

locationझाबुआPublished: Sep 18, 2019 01:03:08 am

दशहरा पर्व पर मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, यूपी, हरियाणा आदि 11 रेलवे स्टेशनों व 6 राज्यों में मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मप्र-गुजरात की सीमा पर भी पुलिस सजग, संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही निगाह

जिले के रेलवे स्टेशनों व प्रमुख मंदिरों पर बढ़ाई चौकसी,  डॉग स्क्वॉड से कर रहे जांच, संदिग्धों से पूछताछ

जिले के रेलवे स्टेशनों व प्रमुख मंदिरों पर बढ़ाई चौकसी, डॉग स्क्वॉड से कर रहे जांच, संदिग्धों से पूछताछ

झाबुआ. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा दशहरा पर्व पर मप्र, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडू, यूपी, हरियाणा आदि 11 रेल्वे स्टेशनों व 6 राज्यों में मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रोहतक जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को भेजे जाने के बाद स्थानीयस्तर पर भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है।
एसपी विनीत जैन ने सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के साथ प्रमुख मंदिरों और मप्र को गुजरात व राजस्थान राज्य से जोडऩे वाली सीमा पर चौकसी बढ़ाने को कहा है। पुलिस हर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही है। उनसे पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। संदिग्धों पर भी निगाह रखी जा रही है। दरअसल हाल ही में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा रोहतक जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इसमें दशहरा पर्व पर 10 अक्टूबर को रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, चैन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी आदि में आंतकी वारदात करने की बात लिखी गई है। जिसे देखते हुए झाबुआ एसपी जैन ने जिलेभर के प्रमुख मंदिरों व रेल्वे स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था लगाकर मंदिरों में आने वाले दर्शनाथर््िायों तथा रेल्वे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। ताकि रेलवे स्टेशनों व मंदिरों में कोई अप्रिय घटना न हो। चूंकि मेघनगर रेल्वे स्टेशन जिले का सबसे बड़ा स्टेशन है और यहां पर दिनभर में करीब 50 टे्रन रुकती है। लिहाजा मंगलवार को यहां मेघनगर थाने की टीम के साथ आरपीएफ व जीआरपी ने जांच अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड ने स्टेशन पर यात्रियों के सभी के सामान की जांच की। अधिकारियों ने यात्रियों के आईडी भी देखे। स्टेशन के बाहर से जो जीप आती-जाती है उनमें सवार यात्रियों का ब्योरा लिया गया।
पिटोल बॉर्डर पर भी बरती जा रही सतर्कता
मप्र को गुजरात से जोडऩे वाली पिटोल बॉर्डर पर भी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। एकीकृत चेकपोस्ट पर गुजरात की ओरे से आने वाले वाहन और मप्र से गुजराज जाने वाले वाहनों को रोककर उसमें सवार यात्रियों की जानकारी ली जा रही है।
6 रेलवे स्टेशन हंै
जिले में
झाबुआ जिले में 6 रेल्वे स्टेशन है। सबसे बड़ा स्टेशन मेघनगर है। इसके बाद थांदला रोड, बजरंगगढ़, पांच पिपलिया, अमरगढ़ व बामनिया है। ये दिल्ली-मुंबई मुख्य रेल्वे टे्रक भी है। इसलिए खास तौर पर सुरक्षा इंतजाम में आरपीएफ व जीआरपी का भी सहयोग लिया जा रहा है।
संदिग्ध नजर आए तो तत्काल सूचना दें
&हाई अलर्ट के चलते रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है। आम लोगों से भी अपील है कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नजर आए तो तत्काल डायल-100, कंट्रोल रुम के नंबर 07392-24316 9 व नजदीकी थान, चौकी पर सूचना दें।-
विनीत जैन, एसपी, झाबुआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो