झाबुआPublished: Dec 02, 2022 04:17:27 pm
Subodh Tripathi
यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि पुलिस रेगुलेशन एक्ट में 15 नवंबर से ठंड मान ली जाती है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को एक्ट के तहत चार माह यानी 15 मार्च तक अंगोला शर्ट पहनना पड़ती है।
झाबुआ. दिसंबर की ठंड में जहां आम लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं पुलिसकर्मी एक अलग ही तरह की वर्दी में। इसे अंगोला शर्ट कहा जाता है, जो पुलिस कर्मियों को ठंड से राहत देता है। दरअसल यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि पुलिस रेगुलेशन एक्ट में 15 नवंबर से ठंड मान ली जाती है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को एक्ट के तहत चार माह यानी 15 मार्च तक अंगोला शर्ट पहनना पड़ती है। वर्तमान में जिले के सभी पुलिसकर्मी इसी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं।