scriptjal jivan mission | आदिवासी अंचल में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखने केंद्र से आया दल | Patrika News

आदिवासी अंचल में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखने केंद्र से आया दल

locationझाबुआPublished: Jan 17, 2023 01:29:34 am

Submitted by:

binod singh

योजना के संचालन में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को जाना

आदिवासी अंचल में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखने केंद्र से आया दल
आदिवासी अंचल में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखने केंद्र से आया दल
झाबुआ. पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल में चले रहे जल जीवन मिशन के कार्यों को देखने के लिए सोमवार को केंद्र से दो सदस्यीय दल झाबुआ पहुंचा। इस दल में निर्मल चित्तौड़ा और डॉ. संजीव अग्रवाल शामिल हैं। वे चुङ्क्षनदा 16 गांवों में जाकर योजना की स्थिति देखेंगे। साथ ही ग्रामीणों और अधिकारियों से चर्चा कर योजना संचालन में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को जानेंगे। सोमवार सुबह दल के सदस्य पेटलावद और थांदला विकासखंड के गांवों में पहुंचे।उनके साथ पीएचई ईई जितेंद्र कुमार मावी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
योजना का निर्माण ही काफी नहीं
केंद्रीय दल के सदस्य निर्मल चित्तौड़ा ने बताया कि योजना का निर्माण ही काफी नहीं है, उसे आगे लंबे समय तक चलाना बहुत आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि ग्राम पंचायत और ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति है, उन्हें प्रेरित किया जाए। योजना संचालन के तौर तरीके बदले जाए और कुशलता बढ़ाई जाए। इसके लिए भारत सरकार और मप्र सरकार के द्वारा कई प्रशिक्षण भी आयोजित किए गए हैं,जिससे वो इस काम को समझ सके और आगे बढ़ सके। चित्तौड़ा के अनुसार भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग में 60 प्रतिशत राशि जल एवं स्वच्छता के लिए रखी है, उसका उपयोग योजना संचालन के लिए किया जा सकता है। केंद्रीय दल ने योजना संचालन में ग्रामीणों की भागीदारी को सबसे अहम बताया।
अधिकारियों ने गांवों में जाकर देखी योजना की हकीकत
जिन तीन गांवों में दल सबसे पहले पहुंचा, उनमें रतम्बा, घोड़ाथल और कचराखदान शामिल है। इन गांवों में अधिकारियों ने देखा कि किस तरह से हर घर को नल और जल से जोड़ा जा रहा है। उनकी क्या व्यवस्थाएं हैं। पानी की गुणवत्ता कैसी है। साथ में स्थायित्व क्या है। लोगों से चर्चा कर जाना कि क्या ये योजनाएं लंबे समय तक चल पाएगी और पंचायती राज इन्हें आगे किस तरह से चलाने में सक्षम रहेगा। दल के सदस्यों को पीएचई ईई जितेंद्र कुमार मावी ने व्यावहारिक दिक्कतों से भी अवगत कराया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.